मखाना मूंगफली दाना नमकीन (makahna moongfali dana namkeen recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#Feast
मैं बनाने जा रही हूं व्रत में खाए जाने वाली मखाना और मूंगफली दाने को मिलाकर बनाई हुई नमकीन यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत से भरपूर होती है

मखाना मूंगफली दाना नमकीन (makahna moongfali dana namkeen recipe in Hindi)

#Feast
मैं बनाने जा रही हूं व्रत में खाए जाने वाली मखाना और मूंगफली दाने को मिलाकर बनाई हुई नमकीन यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सेहत से भरपूर होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5_8 लोग
  1. 100 ग्राम मखाना
  2. 100 ग्राममूंगफली का दाना
  3. 50 ग्रामगरी टुकड़े में कटी हुई
  4. 50 ग्रामबादाम
  5. 25 ग्रामकाजू
  6. 100 ग्रामकिशमिश
  7. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए देसी घी
  8. स्वादानुसारसेंधा नमक
  9. 1 चम्मचबारीक पिसी हुई कालीमिर्च
  10. 1 चम्मचघर का बना हुआ अमचूर पाउडर
  11. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर बारीक पिसा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई गैस पर गर्म करें और उसमें देसी घी डालें आवश्यकतानुसार सबसे पहले मूंगफली के दानों को गैस कम कर के तले

  2. 2

    फिर बचे हुए देसी घी में काजू बादाम किशमिश गरी सब मिलाकर तले 2 मिनट के लिए हल्की आंच में

  3. 3

    फिर बचे हुये घी में सारे मखाने हल्की आंच में भूलले

  4. 4

    सभी सामग्री को एक बर्तन में इकट्ठा करके उसमें नमक काली मिर्च जीरा और अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं हमारी फलाहारी नमकीन बनकर तैयार है इसे आप स्टोर करके एक महीने तक खा सकते हैं यह सेहत से भरपूर है और साथ में स्वादिष्ट भी लगती है इसे आप हल्के नाश्ते के रूप में भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes