फलाहारी मखाना और मूंगफली नमकीन (Falahari Makhana and Mungphali Namkeen Recipe in Hindi) )

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#MRW #W4 नवरात्री

हां व्रत में जब तुरंत फुरंत कुछ बनाना हो तो फूल मखाना और मूंगफली से अच्छा ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता क्योंकि और कुछ भी बनाने में हमें सामान इकट्ठा करके बनाने की जरूरत होती है इसमें आप तुरंत 5 मिनट में बना सकते हो फूल मखाना और मूंगफली की नमकीन व्रत के लिए आसानी से तैयार हो जाती है

फलाहारी मखाना और मूंगफली नमकीन (Falahari Makhana and Mungphali Namkeen Recipe in Hindi) )

#MRW #W4 नवरात्री

हां व्रत में जब तुरंत फुरंत कुछ बनाना हो तो फूल मखाना और मूंगफली से अच्छा ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता क्योंकि और कुछ भी बनाने में हमें सामान इकट्ठा करके बनाने की जरूरत होती है इसमें आप तुरंत 5 मिनट में बना सकते हो फूल मखाना और मूंगफली की नमकीन व्रत के लिए आसानी से तैयार हो जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-7 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1बड़ी कटोरी फूल मखाना
  2. 1छोटी कटोरी मूंगफली
  3. 1/2 चम्मचसेंधा नमक या स्वादानुसार
  4. 1/2काली मिर्च पाउडर
  5. 2-3 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

5-7 मिनट
  1. 1

    हम सारी सामग्री इकट्ठा कर लेंगे और फिर एक पैन में घी गर्म करेंगे और उसमें पहले मूंगफली को तलेंगे

  2. 2

    मूंगफली को तलकर एक प्लेट में निकाल लेंगे और फिर उस पैन में और घी डालेंगे और उसमें अब मखानों को तलेंगे धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक

  3. 3

    अब मखाने और मूंगफली को एक पैन में ले लेंगे और इन मे नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे

  4. 4

    तो लीजिए हमारी व्रत की फलाहारी मखाना और मूंगफली की नमकीन बनकर तैयार है आप भी इन्हें व्रत में इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes