खांडवी (Khandvi recipe in hindi)

Meera ahuja
Meera ahuja @cook_37017980

खांडवी (Khandvi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपछाछ
  3. 2 कपपानी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचतेल
  8. तड़के के लिए
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. 1/2 चम्मचसफेद तिल
  12. 2सूखी लाल मिर्च
  13. 6-7कड़ी पत्ते
  14. 2 चम्मचकोकोनट फ्लेक्स
  15. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    बेसन को छाछ और पानी में गुटली न बने वेसे घोल ले।
    कड़ाई में तेल गर्म कर के बेसन का घोल डाल दे। साथ मे नमक, हल्दी और हींग भी डाल के मिक्स करें।

  2. 2

    अब धीमी से मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुवे पकाए। जब तक ये गाढ़ा न हो जाए तब तक पकाना है। थोड़ा सा मिश्रण लेके प्लेटफार्म पर फैलाये अगर ये सही से फैल रहा है बिना गुटली के तो बराबर पक गया है।
    अब आप फटाफट थाली मे या प्लेटफार्म पर ये मिश्रण को पतला पतला फैला दे।

  3. 3

    थोड़ा ठंडा हो जाए तो रोल कर ले और चाकू के बराबर पीस कर के प्लेट में रख ले।
    अब लाल मिर्च पाउडर और कोकोनट फ्लेक्स छिड़क दें।

  4. 4

    अब तड़का पेन में तेल गर्म कर के राई डाल के चटकने दे। अब सूखी लाल मिर्च, कड़ी पत्ता और तिल डाल के 20 सेकंड तक पकने दे। अब ये तड़के को खांडवी पे छिड़क दीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meera ahuja
Meera ahuja @cook_37017980
पर

Similar Recipes