व्रत मेंदू वडा (Vrat Medu Vada Receipe In Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कपसमा का चावल का आटा
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 कपपानी
  4. 3-4हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सर जार में समा के चावल और दही, आधा कप पानी डाल के स्मूथ बैटर की तरह पीस ले।

  2. 2

    अब हमें एक कढ़ाई लेनी है अब उसमें समा के चावल का बैटर डालें उसमें जीरा, काली मिर्च पाउडर डाल के घुमाते रहे।

  3. 3

    अब इसमें हम स्वाद अनुसार सेंधा नमक डालेंगे साथ ही साथ गैस की आंच को धीमी रखते हुए उससे हिलाते रहना है ताकि उसमें गाठें न रहे।

  4. 4

    अब हमें उपमा जैसा बैटर रेडी करना है 1 से 2 मिनट तक हिलाते रहना है उसके बाद गैस बंद कर दे।

  5. 5

    अब उस बैटर को अलग से बर्तन में निकाल दे 5 मिनट के लिए ठंडा होने दें।

  6. 6

    अब उस बैटर में हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए ध्यान रहे इसमें पानी नहीं डालना है।

  7. 7

    अब इस आटे से गोल गोल बोल बनाकर वडे तैयार करने हैं और उनके बीच उंगली से छेद लगाना है ऐसे ही सारे वड़े तैयार करने हैं।

  8. 8

    कढ़ाई में तेल गर्म करना है उसमें हमें वडे को डीप फ्राई करना है हल्का सुनहरा रंग होने तक।

  9. 9

    आप उपवास में खा सकते हैं आशा करती हूं दोस्तों आपको यह मेरी रेसिपी पसंद आई होगी तो आप भी बनाए और इसका आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स (4)

Similar Recipes