व्रत का चीला(vrat ka cheela recipe in hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 100सिंघाड़े का आटा
  2. 50 ग्रामसवा का चावल
  3. 25 ग्राम दही
  4. 3 आलू उबला हुआ
  5. स्वादानुसारनमक (सेंधा)
  6. स्वादानुसारहरा धनिया, हरी मिर्च
  7. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  8. 50 ग्राम लौकी कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसारघी या तेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चीला बनने के लिये मैंने सवा के चावल को रात में ही धोकर भिगोया था ताकी अछी से गल जाए आलू को उबाल लिया था|

  2. 2

    अब मैंने मिक्सर जार में चावल लौकी हरी मिर्च को बारीक़ पीस लिया एक बड़े बर्तन में पेस्ट को निकालकर उसमें आलू को कद्दूकस करके मिलाया साथ में ही आटा को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनाया ओर दही ओर नमक को मिलाकर दस मिनट क़े लिए रखा|

  3. 3

    दस मिनट बाद पेस्ट में कटा धनिया काली मिर्च धनिया पाउडर मिलाकर विस्कर के मदद से ख़ूब चालाया ताकी कोई भी गाँठ ना रहे|

  4. 4

    अब मैंने नोंस्टिक तवा को गरम करके थोड़ा घी लगाकर मिश्रण को तवे ओर दलकर स्पून के मद्द से फैलाकर दोनो ओर से सुनहरा सेका यह चीला बहुत मुलायम बनता है दही या सब्ज़ी चटनी से खाया जता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes