उपवास  का मेंदू वडा (Upvaas ka medu vada recipe in Hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

ना उड़द दाल का वडा ,ना सूजी का ,ना ब्रेड का ये है बगर (समा) का में दू वडा। वैसे अगर हम कोई भी व्यंजन बनाते है तो हमारी खाने की इच्छा नहीं होती लेकिन उपवास में इन्ही व्यंजन को खाने की हमारी बडी लालसा रहती है। जो व्यंजन हम उपवास में नहीं खा सकते उन्हीं को हम खाना चाहते हैं । तो हम भी आज बगर का मेदू वडा बनाकर अपनी लालसा को पूरी करते हैं ।
#sawan

उपवास  का मेंदू वडा (Upvaas ka medu vada recipe in Hindi)

ना उड़द दाल का वडा ,ना सूजी का ,ना ब्रेड का ये है बगर (समा) का में दू वडा। वैसे अगर हम कोई भी व्यंजन बनाते है तो हमारी खाने की इच्छा नहीं होती लेकिन उपवास में इन्ही व्यंजन को खाने की हमारी बडी लालसा रहती है। जो व्यंजन हम उपवास में नहीं खा सकते उन्हीं को हम खाना चाहते हैं । तो हम भी आज बगर का मेदू वडा बनाकर अपनी लालसा को पूरी करते हैं ।
#sawan

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3लोगों के लिए
  1. 1/2कटोरी कटोरी बगर (समा)
  2. 1चम्मच जीरा
  3. 3हरी मिर्च बारीक कटे हुए
  4. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  5. 2चम्मच चम्मच राजगीरा आटा
  6. 2उबले हुए आलू
  7. 2चम्मच तेल
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  9. स्वादानुसार सेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बगर को अच्छी तरह से धो लें । एक पॅ न में तेल डालकर जीरा और हरी मिर्च डालें । 1कटोरी पानी डालें ।पानी के उबलते ही उसमें बगर डालें ।

  2. 2

    बगर को धीमी आँच पर पकाये। नमक भी डालें । सूखने पर मिश्रण को ठंडा होने के लिए रखें ।

  3. 3

    अब आलू को कीस कर लें । इसे बगर वाले मिश्रण में मिक्स करें ।हरा धनिया डालें । राजगीरा का आटा मिक्स करें ।

  4. 4

    अब हथेली पर तेल लगाये और मिश्रण की लोई लेकर वड़े का आकार दे। और इसे मध्यम से धीमी आँच पर सुनहरा भूरा होने तक तल लें ।

  5. 5

    आप इसे मूंगफली हरा धनिया की चटनी के साथ खायें बडे प्यार से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes