आटे का हलवा (aate ka halwa recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#sh
#ma
#ebook2021
#week2
#desert
बचपन में अचानक से जब भी हमारा कुछ मीठा खाने का मन करता था लेकिन घर में कुछ मीठा न हो तो अक्सर मम्मी आटे का हलवा ही बनाती थी।
सर्दियों में तो ये हलवा गुड़ के साथ बनाती थी।आज कई दिनों बाद जब ये हलवा बनाया तो बरबस ही मां की याद आ गई। इस बार मायके ना जा पाने के कारण मैंने खुद ही ये हलवा बनाया और पूरी कोशिश की मम्मी के हाथों का स्वाद इसमें दे पाऊं।
वैसे भी हलवा एक ऐसी स्वीट डिश है जो हर घर में बनाई जाती है फिर चाहे वो सूजी का हलवा हो या आटे का।

आटे का हलवा (aate ka halwa recipe in Hindi)

#sh
#ma
#ebook2021
#week2
#desert
बचपन में अचानक से जब भी हमारा कुछ मीठा खाने का मन करता था लेकिन घर में कुछ मीठा न हो तो अक्सर मम्मी आटे का हलवा ही बनाती थी।
सर्दियों में तो ये हलवा गुड़ के साथ बनाती थी।आज कई दिनों बाद जब ये हलवा बनाया तो बरबस ही मां की याद आ गई। इस बार मायके ना जा पाने के कारण मैंने खुद ही ये हलवा बनाया और पूरी कोशिश की मम्मी के हाथों का स्वाद इसमें दे पाऊं।
वैसे भी हलवा एक ऐसी स्वीट डिश है जो हर घर में बनाई जाती है फिर चाहे वो सूजी का हलवा हो या आटे का।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपगुड़
  2. 1 कपआटा
  3. 1/2 कपघी
  4. 1/2 कपपानी
  5. 5-6बादाम कतरे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें। अब एक पैन में गुड़ और पानी डालकर गरम करें। गुड़ के मेल्ट होने तक ही गरम करना है।

  2. 2

    अब दूसरी कढ़ाही में आटा और घी मिलाकर मीडियम फ्लेम पर ब्राउन होने तक भूनें।

  3. 3

    इसमें गुड़ वाला पानी छलनी से छान कर डालें और लगातार चलाते रहें। थोड़ी ही देर में आटा पूरा पानी सोख लेगा।

  4. 4

    अब हमारा हलवा बनकर तैयार है। अगर आप चाहें तो कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और थोड़ा सा इलायची पाउडर भी मिला सकते हैं।

  5. 5

    हलवे को बाउल में निकाल कर कतरे हुए बादाम से गार्निश करें और गरम गरम हलवा सभी को परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes