सेब की बरफ़ी(seb ki barfi recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#feast सेब की बर्फ़ी बनाने मे आसान और खाने मे स्वादिष्ट होती है एक बार जरुर ट्राई करे|

सेब की बरफ़ी(seb ki barfi recipe in hindi)

#feast सेब की बर्फ़ी बनाने मे आसान और खाने मे स्वादिष्ट होती है एक बार जरुर ट्राई करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3मीडियम आकार के सेब
  2. 1 कटोरीगरी का बुरादा
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 1 कटोरीमूंगफली के दाने
  5. 8-10काजू
  6. 8-10बादाम
  7. 6-8पिस्ते गार्निश के लिए
  8. 4 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सेब को धोकर साफ कर लेते हैं और फिर इसका छील लेते हैं ।

  2. 2

    फिर इसे कद्दूकस से घिस लेते हैं ।

  3. 3

    मूंगफली को हल्का सा भून लेते हैं फिर हाथ से रगड़ कर इसका छिलका उतार देते हैं ।अब इसे मिक्सी में डालकर पीस लेते हैं ।

  4. 4

    एक कढाई में घी गर्म करके इसमें कद्दूकस किये हुए सेब को डाल देते हैं और 2 मिनट तक भुन लेते हैं ।

  5. 5

    जब लच्छा हल्का गल जाए तो इसमें इसमे चीनी डालकर 5 मिनट तक भून लेते हैं फिर इसमे पिसी हुई मूंगफली डाल देते हैं ।और अच्छे से भुन लेते हैं ।

  6. 6

    अब इसमें नारियल का बुरादा डालकर मिक्स कर लेते हैं और सूखने तक पकाते हैफिर इसमें कटी हुई मेवा डालकर मिक्स कर लेते हैं ।

  7. 7

    अब एक ट्रे मे घी लगाकर उसपर मिस्रण डालकर अच्छे से फैला देते हैं फिर इसपर कटी हुई मेवा डालकर गार्निश कर देते हैं ।और 1/2 घंटे के लिए रख देते हैं ।जब यह हल्की ठंडी हो जाए तो इसपर मनचाहे आकार मे चाकू की सहायता से बरफ़ी की शेप मे निशान लगा लेते हैं ।

  8. 8

    सेब की बर्फी सर्व करने के लिए तैयार है ।

  9. 9

    इसे किसी भी व्रत मे बना सकते है ये बनाने में आसान और खने मे बहुत स्वादिष्ट होती हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes