सेब की खीर (seb ki kheer recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#Navratri2020
ये सेब की खीर नवरात्रि स्पेशल हैं माता का भोग भी लगाते हैं और फलहार भी कर सकते हैं. बनाना भी बहुत आसान है.

सेब की खीर (seb ki kheer recipe in Hindi)

#Navratri2020
ये सेब की खीर नवरात्रि स्पेशल हैं माता का भोग भी लगाते हैं और फलहार भी कर सकते हैं. बनाना भी बहुत आसान है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 4सेब
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1 पैकेट छोटे वालेमिल्क पाउडर
  4. 1 कपचीनी
  5. 1 चमचइलायची पाउडर
  6. 3,4 चमचघी
  7. आवश्यकतानुसारमेवा र्गानिशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सेब को काट के कददू कस कर लेंगे.और अपनी सामग्री भी रख लेंगे.

  2. 2

    अब गैस जलाके फलेम को लो कर लेंगे और उसमें कढ़ाई चढ़ा के उसमें घी डाल के सेब को पानी सुखने तक भुन लेंगे.

  3. 3

    जब सेब का पानी सुख जाए तो हम इसे एक बरतन में निकाल लेंगे.और उसि कढ़ाई में दूध डाल कर उबाल लेंगे.

  4. 4

    फिर उसमें चीनी, और मिल्क पाउडर मिलाकर दूध गाढ़ा होने तक पकाएंगे.

  5. 5

    जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो हम उसमें भूने सेब को डाल देंगे.और इलायची पाउडर भी मिला लेंगे.और थोड़ी देर पका लेंगे.

  6. 6

    तैयार है हमारी ब्रत वाले सेब की खीर. इसे मेवा से र्गानिशिंग कर देंगे.ये खाने में बहुत स्वादिष्ट लगतीं हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes