सेब की जलेबी (seb ki jalebi recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fs
जलेबी तो अपने कई प्रकार की खाई होगी मैदा की ,पनीर की, खोवा की पर कभी सेब की बनाई । सेब को फल या अन्य प्रकार से खाया पर पहली बार सेब जलेबी बनाई बहुत ही स्वादिस्ट लगी और घर में सभी को बहुत पसंद आई । आप बनाएं और बताएँ की यह कैसी बनी है ।

सेब की जलेबी (seb ki jalebi recipe in Hindi)

#fs
जलेबी तो अपने कई प्रकार की खाई होगी मैदा की ,पनीर की, खोवा की पर कभी सेब की बनाई । सेब को फल या अन्य प्रकार से खाया पर पहली बार सेब जलेबी बनाई बहुत ही स्वादिस्ट लगी और घर में सभी को बहुत पसंद आई । आप बनाएं और बताएँ की यह कैसी बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1सेब
  2. 1/2 कपमैदा
  3. 2 चम्मचसूजी (रवा)
  4. 1/2 कपदही
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर और काली मिर्च पाउडर मिक्स
  7. 3 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम काजू पिस्ता
  8. चाशनी के लिए
  9. 1 कटोरीचीनी
  10. 1/2 कपपानी
  11. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    चीनी,पानी,इलायची पाउडर मिला कर
    चाशनी बना ले और उसे अलग रख दें ।

  3. 3

    एक बाउल में मैदा, सूजी, इलायची पाउडर काली मिर्च पाउडर,बेकिंग पाउडर और दही डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और जलेबी का बैटर बना ले ।

  4. 4

    अब सेब को गोल आकार में मीडियम पलते स्लाइस कट ले और बीच का(दाने) हिस्सा निकाल ले । कढ़ाई में तेल गर्मकरें ।

  5. 5

    अब एक एक स्लाइस को बैटर में डूबोकर गर्म तेल में डाले । एक बार 3-4 स्लाइस डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल ले और फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी तल ले

  6. 6

    तेल से निकल कर अच्छी तरह तेल छान लें ।

  7. 7

    अब जलेबी को चाशनी में डाले 10 मिनट तक रहने दे । फिर चाशनी से निकल कर ड्राई फूट्रस से ग्रानिश कर सर्व कीजिए ।

  8. 8

    लीजिए तैयार है सेब की जलेबी स्वादिस्ट और पौष्टिक ।

  9. 9

    गरमागरम सेब की जलेबी का आनंद लीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes