सूजी की बर्फी(suji ki barfi recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#box #b
सूजी की बर्फी बनाने में बहुत आसान व खाने मे बहुत टेस्टी होती है इसे हम एक महीने तक स्टोर भी कर सकते है।

सूजी की बर्फी(suji ki barfi recipe in hindi)

#box #b
सूजी की बर्फी बनाने में बहुत आसान व खाने मे बहुत टेस्टी होती है इसे हम एक महीने तक स्टोर भी कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 3/4 कपचीनी
  3. 1/2 कपघी
  4. 10-12काजू कटे हुए
  5. 10-12बादाम कटे हुए
  6. 4इलायची का पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करते है फिर इसमे सूजी को डालकर धीमी आचॅ में सुनहरा गुलाबी होने तक भुन लेते हैं ।

  2. 2

    फिर सूजी को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख देते हैं ।बर्फी जमाने के लिए एक प्लेट मे अच्छे से घी लगा लेते हैं ।

  3. 3

    चाशनी बनाने के लिए एक पैन मे 1/2 कप पानी गर्म करके इसमे चीनी डाल देते हैं ।जब चीनी घुल जाए तो आचॅ को धीमी करके चाशनी मे भुनी हुई सूजी डालकर अच्छे से चलाते है साथ ही इसमे कटे हुए काजू बादाम व इलायची का पाउडर भी डाल देते हैं ।

  4. 4

    इसे अच्छे से चलाते हुए तब तक पकाते है जब तक कि मिस्रण गाढ़ा न हो जाए ।अब थोडा सा मिस्रण को एक कटोरी मे डालकर उसका गोल बनाकर देखते है अगर मिस्रण सेट हो जाए तो गैस बंद कर देते हैं ।

  5. 5

    अब इस मिस्रण को घी लगी थाली या प्लेट में निकाल लेते हैं और फिर इसे अच्छे से फैलाकर इस पर कटे हुए काजू बादाम डालकर चम्मच से दबा देते हैं ।और ठंडा होने के लिए रख देते हैं ।

  6. 6

    जब बर्फी हल्की ठंडी हो जाए तो इस पर चाकू से निशान लगा लेते हैं ।ठंडी होने पर इसे प्लेट मे निकाल कर सर्व करते है।

  7. 7

    नोट--सूजी की बर्फी को एयर टाइट कंटेनर मे रख कर एक महीने तक स्टोर कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes