सलाद रायता (salad raita recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

यह एक साइड डिश है जिसे अक्सर भारतीय व्यंजनों में 'रायता' कहा जाता है। इसमें बहुत सारी कटी हुई सलाद का मिश्रण होता है जो दही में मिलाया जाता है।

#Ebook2021
##week1

सलाद रायता (salad raita recipe in Hindi)

यह एक साइड डिश है जिसे अक्सर भारतीय व्यंजनों में 'रायता' कहा जाता है। इसमें बहुत सारी कटी हुई सलाद का मिश्रण होता है जो दही में मिलाया जाता है।

#Ebook2021
##week1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 min
2+
  1. 1 बड़ा चम्मचबूंदी
  2. 1+1/2 कपबारीक कटी ककड़ी
  3. 1 कपबारीक कटा प्याज
  4. 1 कपबारीक कटा गाजर
  5. 1 कपबारीक कटा टमाटर
  6. 1-1 बड़ा चम्मचबारीक कटी शिमला मिर्च(तीनों कलर की)
  7. 1 कपफेंटा हुआ दही
  8. 8-10करी पत्ता
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 कपबारीक कटा धनिया
  12. 1 बड़ा चम्मचतेल
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचकाला नमक
  15. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  16. 1 चम्मचपीसी चीनी
  17. 1 बड़ा चम्मचअनार के दाने
  18. 1/2 चम्मचसूखा पुदीना
  19. 1/2 चम्मचभूना राई जीरा पाउडर
  20. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

10-15 min
  1. 1

    सबसे पहले दही को अच्छी तरह फेंट लेंगें।

  2. 2

    अब फेंटे हुए दही में काली मिर्च पाउडर, भूना राई
    जीरा पाउडर, काला नमक नमक,पुदीना पाउडर,
    हरी मिर्च का पेस्ट और चीनी डालकर अच्छी तरह
    मिलायेगे।

  3. 3

    अब इसमें तीनों कलर की शिमला मिर्च,प्याज,
    टमाटर,ककड़ी, गाजर डालकर अच्छी तरह
    मिलायेंगे। अब इसमें बारीक कटा धनिया, बूंदी
    और अनार के दाने डालकर अच्छे से मिलायेंगे।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करके राई,जीरा,गोल
    लाल मिर्च और करीपत्ता का तड़का लगायेंगे।
    अब तुरंत रायते पर छौंक लगायेंगे।

  5. 5

    सलाद रायता तैयार है।

  6. 6

    इसे बिरयानी, पुलाव या परांठे के साथ परोसेंगे तो
    ये खूबसूरत और स्वादिष्ट रायता आपके खाने का
    मज़ा दुगुना कर देगा।आप जो दही काम में ले रहे
    हैं वह अगर गाढ़ा दही है तो आप उसमें थोडा पानी
    या दूध मिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes