सांबर (sambar recipe in Hindi)

RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs

#ST3

सांबर साउथ इंडिया का सबसे पसंदीदा पकवान है
इसेइडली, दोसा, और वड़े के साथ परोसा जाता है। कई लोगों को लगता है कि इसे बनाने के लिये कोई अलग तरह के ट्रीक होगा तो ऐसा नहीं है। आप ये रेसिपि को।फोल्लो करके बड़इया सांबर बना सकते हैं।

सांबर (sambar recipe in Hindi)

#ST3

सांबर साउथ इंडिया का सबसे पसंदीदा पकवान है
इसेइडली, दोसा, और वड़े के साथ परोसा जाता है। कई लोगों को लगता है कि इसे बनाने के लिये कोई अलग तरह के ट्रीक होगा तो ऐसा नहीं है। आप ये रेसिपि को।फोल्लो करके बड़इया सांबर बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 से 4 लोग
  1. 1 कपअरहर दाल
  2. 1 बड़ा चम्मचनमक
  3. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  4. 3 बड़े चम्मचसांबर मसाला
  5. 3 बड़े चम्मचइमली का गूदा
  6. 2छोटे चम्मच राई
  7. 7-8करी पत्ता
  8. 2-3साबुत (सूखी हूई)लाल मिर्च
  9. 2-3भिन्डी, टुकड़ो में काट लें ।
  10. 2बीन्स टुकड़ों में काट लें
  11. 1बैंगन,
  12. 1 कद्दू, टुकड़ो में काटे
  13. 1टमटर, टुकड़ो में काट लें
  14. 4-5छोटे टुकडे पेटा
  15. 1मोरंगा,या मूनगा छीलकर काट लें ।
  16. 1प्याज़ , टुकड़ो में कटी हूई
  17. 3 बड़ा चम्मचतेल
  18. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  19. 3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले प्रेशर कूकर में दाल, 3 कप पानी और नमक डालकर मीडियम आंच पर उब्ल्ने के लिये रख दें।

  2. 2

    जब इसमें 3 सीटी लग जाए तो आंच बंद कर दें।

  3. 3

    इसके बाद कड़ाई में 2 चम्मच तेल डालकर गरम कर लें ।

  4. 4

    जब तेल गरम हो जाये तो इसमें सारी सब्जियां डालकर अच्छी तरह मिला लें ।

  5. 5

    द्द्क्कर 8 से 10 मिनट तक पकाएँ । इसके बाद इसमे सांबर मसाला डाले, चीनी (चाहो तो) और द्द्क दें।

  6. 6

    जब सब्जियां पक जाए तो इसमें इमली का गूदा डालकर मिला लें ।

  7. 7

    इसके बाद इसमें दाल डालकर 4 से 5 मिनट तक रखकर मीडियम आंच पर पकाएँ

  8. 8

    इसके बाद आंच बंद कर दें।

  9. 9

    अब सांबर के लिये तड़के को तैयारी करें। इसके लिये तडका पैन में एक चम्मच तेल डालकर गरम करें।

  10. 10

    जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई ? साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर तडका दे।

  11. 11

    गरमा गरम तड़के को सांबर पर डालकर 5 मिनट तक और उबालकर आंच बंद कर दें।

  12. 12

    इसके उपर धनिया पत्ती डालें

  13. 13

    स्वादिष्ट सांबर तैयार है। इडली,डोसे, और वड़े के साथ परोस सकते 9हैं।

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs
पर

कमैंट्स

Similar Recipes