तीखी सांबर (tikhi sambar recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#mirchi
हम बनाने जा रहे हैं तीखी चटपटी सांबर हमारे यहां सभी को सांबर बहुत पसंद है डोसा इडली चावल किसी के भी साथ सांबर को खा लेते हैं सांबर ऐसे ही खा लेते हैं

तीखी सांबर (tikhi sambar recipe in Hindi)

#mirchi
हम बनाने जा रहे हैं तीखी चटपटी सांबर हमारे यहां सभी को सांबर बहुत पसंद है डोसा इडली चावल किसी के भी साथ सांबर को खा लेते हैं सांबर ऐसे ही खा लेते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्राम अरहर की दाल
  2. 50 ग्रामलाल मसूर
  3. 2लाल मिर्च
  4. 6हरी मिर्च
  5. 1 कटोरीलौकी कटी हुई
  6. 1 कटोरीकद्दू कटा हुआ
  7. 1/2 कटोरी गाजर
  8. 1/2 कटोरी सहजन
  9. 1 चम्मचसरसों के दाने
  10. 1 चम्मचहल्दी
  11. 3 ग्लासपानी
  12. 3 चम्मचसांबर मसाला
  13. 250 ग्राम टमाटर
  14. आवश्यकतानुसार तेल
  15. स्वाद अनुसारनमक का
  16. 1/2 चम्मच जीरा
  17. 1 चुटकी हींग
  18. 50 ग्रामइमली पानी में भीगी हुई

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दोनों दालोको धो कर रख ले सभी सब्जियों को एक जगह खट्टा कर ले

  2. 2

    फिर कुकर को गर्म करें और उसमें दो चम्मच तेल डालें आधी चम्मच जीरा 10 कड़ी पत्ता एक चुटकी हींग आधी चम्मच राई के दाने डालकर एक चम्मच साभंर मसाला 4 हरी मिर्च काटकर डाले 2 सेकंड भू ने फिर उसमें दाल डाल कर दो मिनट भूनेफिर सभी सब्जियां और टमाटर आधे डालकर 2 मिनट चलाएं एक चम्मच बड़ी हल्दी डाल दे फिर दो गिलास पानी डाल दे और आवश्यकतानुसार नमक डालें कुकर का ढक्कन बंद करके चार से पांच सिटी आने दे

  3. 3

    हमारी दाल बनकर तैयार है कढ़ाई गरम करें उसमें दो बड़े चम्मच तेल डालें आधी चम्मच राई और 10 कड़ी पत्ते डालें फिर 2 हरी मिर्च काटकर और दो सूखी लाल मिर्च डालें एक चम्मच सावर मसाला और डालें टमाटर डालकर 2 मिनट चलाएं दाल को कुकर में ही मैश कर लें फिर कढ़ाई में डालें इमली के गूदे का पानी डाल दे फिर 10 मिनट खोलने दे हल्की आंच पर

  4. 4

    हमारी सांबर बनकर तैयार है हम इसे इटली के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes