ड्राई कटहल की सब्जी(dry kathal ki sabzi recipe in hindi)

Prantika goswami
Prantika goswami @cook_30039275
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
5 लोग
  1. 1/2 किलोकटहल
  2. 4टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 4, 5 हरी मिर्च
  5. 1बड़ा टुकड़ा अदरक
  6. 8, 9 लहसुन की कलिया
  7. 2 बड़े चम्मचकुकिंग ऑयल
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1 चम्मचराई
  14. बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
  15. 2, 3 तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    कटहल में तेल लगा ले और हाथो में भी फिर चाकू की सहायता से बड़े बड़े टुकड़ो में कटहल के टुकड़े काट ले|

  2. 2

    अब कुकर में हल्का सा पानी के छींटे डालकर कुकर बंद करके 2 सिटी ले ले|

  3. 3

    अब स्टीम किये हुए कटहल को पोंछकर रख ले और एक कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर एक एक करके कटहल के टुकड़े डालकर सुनहरा तल ले और निकलकर रख ले|

  4. 4

    बचे हुए तेल में कटे हुए प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन, हरी, मिर्च काटे हुए उस तेल में डालकर ब्राउन होने तक पका ले और ठंडा करके मिक्सर में पेस्ट बना ले|

  5. 5

    अब बचा हुआ एक चम्मच तेल कड़ाही में डालें उसमे राई जीरा तेज पत्ता डालें और पिसा पेस्ट डालें फिर सारे मसाले नमक, मिर्च डालकर मिक्स करे और तले हुए कटहल डालकर अच्छे से मिला दे 5 मिनिट पकने दे और हरे धनिये से सजा कर सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prantika goswami
Prantika goswami @cook_30039275
पर

Similar Recipes