पालक पनीर(Palak paneer recipe in hindi)

Vadhava Kiran
Vadhava Kiran @cook_29862719

#FL

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपालक -
  2. 300 ग्रामपनीर - (पनीर को 1 इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लें)
  3. 3-4पेस्ट - टमाटर
  4. 1, हरी मिर्च
  5. 1 इंच अदरक - लम्बा टुकड़ा
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  7. 1-2 पिंचहींग -
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  9. 1 छोटी चम्मचनमक - स्वादानुसार
  10. 1/4 छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर -
  11. 1 टेबल स्पूनबेसन -
  12. 1/4 छोटी चम्मच से कमगरम मसाला -
  13. 1-2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)हरा धनिया -
  14. आवश्यकतानुसारक्रीम - गार्निश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक की डंडियाँ तोड़ कर हटा दीजिये, पत्तों को अच्छी तरह 2 बार धोकर छलनी में सूखा लीजिए

  2. 2

    एक बर्तन में पालक, 1 टेबल स्पून पानी डाल दीजिये. इसे ढककर धीमी गैस पर 5 मिनिट उबाल लीजिए. इसके बाद, ठंडा होने दीजिए|

  3. 3

    पालक के ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर जार में डालकर पीस लीजिए.|

  4. 4

    आप पनीर को तल कर या बिना तले दोनों तरीके से तरी में डाल सकती हैं (पनीर को तलने के लिये नान स्टिक तवा गरम कीजिये, थोड़ा सा तेल डालिये और पनीर के टुकड़े तवे पर डाल कर दोनों ओर हल्का ब्राउन होने तक तल लीजिये)|

  5. 5

    कढ़ाही में 1.5 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और बेसन डाल कर थोड़ा सा भूनिये. इस मसाले में टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिलाइए. साथ ही लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए और मसाले को तब तक भूनिए जब तक इसके ऊपर तेल ना दिखाई देने लगे. मसाला भुनने में 5 मिनिट लग जाते हैं.|

  6. 6

    मसाला भुन जाने पर इसमें पिसा हुआ पालक और 2 से 3 चमचे पानी डालकर मिला दीजिए. साथ ही नमक, गरम मसाला डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए.|

  7. 7

    सब्जी में उबाल आने के बाद पनीर के टुकड़े डाल दीजिये, 2 मिनिट ढककर धीमी आग पर पकाइये|

  8. 8

    पालक पनीर की सब्जी तैयार है. पालक पनीर की सब्जी में हरा धनिया डालकर मिलाइए. पालक पनीर की सब्जी को प्याले में निकालिये. इसके ऊपर 1 चम्मच क्रीम या मलाई डाल कर सब्जी की गार्निशिंग कर दीजिए

  9. 9

    गरमागरम सब्जी चपाती, नान, पराठे या चावल के साथ परोसिये और खाइये|.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vadhava Kiran
Vadhava Kiran @cook_29862719
पर

Similar Recipes