चूरमा लड्डू (Churma laddu recipe in Hindi)

Girish
Girish @Girish
Pune

#HN

शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
१० और २२ लड्डू
  1. 2वाटी गेहूं का मोटा वाला आटा
  2. 1वाटी गेहूं का बारीक आटा
  3. 1 कपबारीक रवा
  4. 1 चम्मचखस खस
  5. 1/2 कपतेल
  6. 5 कपघी
  7. 500 ग्रामगुड़
  8. 5हरी इलायची
  9. 1जायफल
  10. 1/2 कपकटा ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पहले परात में तीनो आता को मिक्स कर ले.तेल का मोयनदे और मिक्स कर ले.

  2. 2

    अभी गरम पानी डाले आता गुन ले.सख्त आता लगाए.

  3. 3

    अभी आटा में से मुठिया बना ले

  4. 4

    मुठिया को २ कप जितना घी लेके कड़ाई में tal le. सुनहरे होने तक तले.

  5. 5

    मुठिया को ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस ले.पीसने के टाइम ही जायफल और इलायची मिलाए.

  6. 6

    पीस ने के बाद छ चायनी से चान ले

  7. 7

    एक बड़ी कड़ाई में ३ कप घी डाले.घी पिगल ने के बाद गुड़ मिलाए.गुड़ में एक उबाल आए तभी गैस बंद कर दे.उसमे आटा मिलाए. ड्राई फ्रूट्सअभी मिलाए.अब सब मिलाए.थोड़ा ठंडा होने के बाद लड्डू बनाए.और उपर खस खस लगाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Girish
Girish @Girish
पर
Pune

Similar Recipes