वाटरमेलन लेमनेड विथ हनी

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#ebook2021
#week2
#watermelon

वाटरमेलन लेमनेड एक हैल्थी और टेस्टी समर स्वीट ड्रिंक है। ग़र्मी के मौसम मे यह ड्रिंक हमारे शरीर को बहुत ठंडक प्रदान करता है। साथ ही कई तरीको से हमारे शरीर के लिए लाभप्रद भी है।
वाटरमेलन में लाइकोपिन काफी मात्रा में होता है. यह आपकी त्वचा को नई चमक दे सकता है।
वाटरमेलन में पानी के साथ-साथ फाइबर भी होता है. इससे पेट काफी देर तक भरा-भरा रहता है और भूख कम लगती है और यह वजन कम करने में या डाइटिंग में मददगार है।
वाटरमेलन मे विटामिन ए, सी, बी-6 और मिनरल होते हैं. ये शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है।

वाटरमेलन लेमनेड विथ हनी

1 कमेंट

#ebook2021
#week2
#watermelon

वाटरमेलन लेमनेड एक हैल्थी और टेस्टी समर स्वीट ड्रिंक है। ग़र्मी के मौसम मे यह ड्रिंक हमारे शरीर को बहुत ठंडक प्रदान करता है। साथ ही कई तरीको से हमारे शरीर के लिए लाभप्रद भी है।
वाटरमेलन में लाइकोपिन काफी मात्रा में होता है. यह आपकी त्वचा को नई चमक दे सकता है।
वाटरमेलन में पानी के साथ-साथ फाइबर भी होता है. इससे पेट काफी देर तक भरा-भरा रहता है और भूख कम लगती है और यह वजन कम करने में या डाइटिंग में मददगार है।
वाटरमेलन मे विटामिन ए, सी, बी-6 और मिनरल होते हैं. ये शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1बाउल वाटरमेलन छिलकर बिना बीज टुकड़ो मे कटा हुआ
  2. 1/2 कपपुदीना पत्ते
  3. 1 टी स्पूनकाला नमक
  4. 2 टी स्पूनशहद (हनी)
  5. 1/2 टी स्पूनभुना हुआ जीरा
  6. 5-6आइस क्यूब

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले वाटरमेलन लेमोनेड बनाने मे लगने वाली सारी सामग्री एकत्रित करें. पुदीने की पत्तियों को तोड़कर धो लें।

  2. 2

    वाटरमेलन को छिलकर बीज निकलते हुए बारीक़ टुकड़ो मे कट कर लें। साथ ही आइस क्यूब लें।

  3. 3

    अब मिक्सी जार मे कते हुए वाटरमेलन के टुकड़े, हनी,पुदीना पत्ती डालकर नींबू निचोड़े और पेस्ट बना ले।

  4. 4

    अब एक सर्विग गिलास लें,ग्लास में आईस क्यूब, नींबू के टूकडे, भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक,पुदीना पत्ती कुछ वाटरमेलन के टुकड़े और सोडा डालें।

  5. 5
  6. 6

    अब वाटरमेलन का तैयार किया हुआ जूस डालकर ठंडा ठंडा सर्व करें।

  7. 7

    यह ग़र्मी के मौसम मे पी जानेवाली स्वीट ड्रिंक शरीर के लिए काफ़ी हेल्थी है। और हनी होने के कारण डायबिटीज पेशेंट्स भी इस ड्रिंक का लुफ्त लें सकते है।

  8. 8

    ग़र्मी के मौसम मे यह ड्रिंक जरूर बनाकर पिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes