कुकुंबर रायता (cucumber raita recipe in Hindi)

vanshika
vanshika @vanshika88

#hn
पुदीना राइस के साथ यह राइता अच्छा लगता है।

कुकुंबर रायता (cucumber raita recipe in Hindi)

#hn
पुदीना राइस के साथ यह राइता अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीदही
  2. 2कुकुंबर
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1/4 चम्मचराई
  5. 1/4 चम्मच जीरा
  6. 2हरी मिर्च
  7. 8करी पत्ता
  8. 1/4 चम्मचब्लैक नमक
  9. 1/4 चम्मच ब्लाक पेपर पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारथोड़ी कोथमीर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकुंबर के छिलके निकालने आप ऐसे ही कभी कुछ करना हो तो ऐसी उसको कद्दूकस कर लें फिर तेल गर्म करें उसके अंदर आए जरा हरी मिर्च नीम के पत्ते चटकाए फिर उसके अंदर कद्दूकस किया हुआ कुकुंबर डाले 1 मिनट चलाएं और फिर गैस बंद कर ले

  2. 2

    फिर उसके अंदर दही काला नमक काली मिर्च पाउडर और धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिक्स करें और पुलाव के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vanshika
vanshika @vanshika88
पर

Similar Recipes