ओट्स अनियन पकौड़ा (oats onion pakoda recipe in Hindi)

Girish
Girish @Girish
Pune

#HN

शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 2 कपलौंग स्लाइस प्याज
  2. 2 कपरैगुलर ओट्स
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 6करी पत्ता
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    पहले एक बाउल प्याज़ ले और उसमे
    हल्दी पाउडर, नमक,लाल मिर्च,धनिया जीरा पाउडर मिलाके रखे

  2. 2

    वही बाउल अब ओट्स एड करे

  3. 3

    अभी वह मिश्रण में करी पत्ता एड करे.सब अच्छी तरह मिला कर रखे.पानी डाले और बैटर को पकौड़ा कंसिस्टेंसी में रखे.पानी एक साथ में ज्यादा एड नही करे.बैटर को ढक के १० मिनट रेस्ट दे.

  4. 4

    पकौड़ा बैटर को थोड़ा थोड़ा हाथ में लेके tal le. मीडियम गैस उपर तले. गरम पकौड़ा चटनी केचअप के साथ सर्व करो.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Girish
Girish @Girish
पर
Pune

Similar Recipes