पनीर रोल लाजवाब (paneer roll lajawab recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#sh
#com
#Lunch/dinner
पनीर की सब्जी हम बहुत तरीके से बनाते हैं लेकिन आज मैंने इसे कुछ अलग तरीके से बनाई है जो कि खाने में बहुत ही लाज़वाब बनी है।
एक बार आप भी जरुर बनाकर देखें और मुझे बताएं कि कैसी लगी।

पनीर रोल लाजवाब (paneer roll lajawab recipe in Hindi)

#sh
#com
#Lunch/dinner
पनीर की सब्जी हम बहुत तरीके से बनाते हैं लेकिन आज मैंने इसे कुछ अलग तरीके से बनाई है जो कि खाने में बहुत ही लाज़वाब बनी है।
एक बार आप भी जरुर बनाकर देखें और मुझे बताएं कि कैसी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पनीर रोल
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. 1 चुटकीनमक
  5. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  6. रोल पर लगाने के लिए
  7. 2 चम्मचटोमेटो केचअप
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. आवश्यकतानुसार थोड़ा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. ग्रेवी
  11. 3-4टमाटर
  12. 2प्याज़
  13. 2-3हरी मिर्च
  14. 1/2 इंचअदरक
  15. 8-10काजू
  16. 1स्टिक दालचीनी
  17. 2लौंग
  18. 2हरी इलायची
  19. 5-7काली मिर्च
  20. 1 चम्मचजीरा
  21. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचदही
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  26. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  27. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  28. 1/4 चम्मचकाला नमक
  29. स्वादानुसारनमक
  30. 3 चम्मचतेल
  31. आवश्यकतानुसार हरा धनिया गार्निशिंग के लिए
  32. स्वाद अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ग्रेवी --- प्याज़, टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को रफ्ली chop करें। अब कढ़ाही में 1 टेबल स्पून तेल गरम करके इसमें जीरा, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी और इलायची डालकर सौटे करें।

  2. 2

    अब कटा हुआ प्याज़ डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूनें। अदरक, हरी मिर्च और काजू डालकर saute करें।अब टमाटर डालकर थोड़ा सा नमक डालें और 1/4 कप पानी डालकर ढक कर टमाटर के सॉफ्ट होने तक पकाएं।

  3. 3

    अब इसे पूरी तरह ठंडा करके मिक्सी में पीसकर प्यूरी बना लें।अब उसी कढ़ाही में 2 टेबल स्पून तेल गरम करके इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और सारे सूखे मसाले डालकर सौटे करें।

  4. 4

    अब टोमाटोप्युरी डालकर भूनें।जब हल्की भुन जाए तब कसूरी मेथी डालें। अब दही,नमक और शक्कर डालकर लो फ्लेम पर तेल छोड़ने तक पकाएं।

  5. 5

    पनीर रोल --- तब तक हम पनीर रोल बनायेंगे। पनीर को कद्दूकस करके इसमें मैदा, काली मिर्च पाउडर और नमक डाल कर मिलाएं और मसल कर स्मूथ करें जिससे ये आटे की तरह गूंथ जाए और 3 भाग में बांट लें।

  6. 6

    अब फाइल पेपर लेकर इस पर सूखा मैदा डस्ट करें और पनीर की लोई लेकर इस पर भी मैदा छिड़कें।अब बेलन से हल्के हाथों से बेल लें।

  7. 7

    चाकू से किनारे काटकर एक चौरस रोटी बनाएं। अब इस पर टोमेटो केचअप लगाएं, चाट मसाला और हरा धनिया स्प्रिंकल करें। अब चाकू से 2 या 3 पार्ट में कट लगाएं।

  8. 8

    अब धीरे धीरे इसको रोल करें और हल्का सा दबा दें। इसी तरह सारे रोल बना लें।अब ग्रेवी को चेक करें और जरूरत अनुसार पानी डालकर पकाएं।

  9. 9

    अब सभी रोल को धीरे धीरे ग्रेवी में डालकर ढक कर 2-5 मिनट तक पकाएं। लाज़वाब पनीर रोल को सर्विंग डिश में निकाल कर हरा धनिया से गार्निश करें।

  10. 10

    गरमा गरम पनीर रोल को नान, पूरी, पराठा या रोटी के साथ सर्व करें।

  11. 11

    कभी किसी को खाने पर बुला रहे हैं तो भी ये सब्जी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes