बेक्ड पनीर रोल (bread paneer roll recipe in Hindi)

Sonika mittal
Sonika mittal @mittalsonika

#Asahikaseilndia #cwag जब लगी हो भूख, गैस हो ख़त्म तब बनाएँ यह स्वादिष्ट पकवान

बेक्ड पनीर रोल (bread paneer roll recipe in Hindi)

4 कमैंट्स

#Asahikaseilndia #cwag जब लगी हो भूख, गैस हो ख़त्म तब बनाएँ यह स्वादिष्ट पकवान

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. 4पीस कोई भी बैरड किनारे कटे हुए
  2. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर,
  5. स्वादानुसार गरम मसाला, अमचूर,धनिया पाउडर
  6. रोल को सील के लिए
  7. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर रोल का मिक्सर बनाएँ।
    उसमें सबसे पहले पनीर को कद्दूकस करें और उसमें कटा हुआ प्याज़ मिला दें । साथ में सारे मसाले मिला दें ।

  2. 2

    आप चाहें तो बारीक कटी हुई हरी मिर्च भी डाल सकते हैं ।

  3. 3

    अब आप का मिक्सर तैयार हैं ।

  4. 4

    अब किनारे कटी हुई बैरड लें और बेलन से बेल ले।

  5. 5

    बेलने के बाद उसमें मिक्सर भरें । ध्यान रखें बैरड टूटे नहीं ।

  6. 6

    बैरड को चिपकाने के लिए किनारे पर हल्क़ा सा पानी लगाए।

  7. 7

    अब आपका पनीर रोल बेक्ड होने के लिए तैयार ।

  8. 8

    एअर फ़्राईर को 200 डिग्री पर 5 मिनट के लिए पहले गर्म कर लें ।

  9. 9

    उसके बाद सारे रोल एअर फ़्राईर में 15 मिनट के लिए रखे।

  10. 10

    उसके बाद एक बार निकाल कर देख लें ।

  11. 11

    अगर अभी पूरा सिका ना हो तो दुबारा थोड़ी ओर देर के लिए बेक्ड करें । क्योंकि अलग-अलग मशीन में अलग-अलग पावर होती हैं ।

  12. 12

    अब आप का स्वादिष्ट पनीर रोल तैयार ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonika mittal
Sonika mittal @mittalsonika
पर

Similar Recipes