कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी(kachche aam ki khatti mithi chutney recipe in hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#ebook2021
#week4
#sh
#kmt
नमस्कार, आम का सीजन चल रहा है और इस
सीजन में लगभग सभी के घरों में आम की खट्टी मीठी चटनी बनती ही है। आम की खट्टी मीठी चटनी या लौंजी सभी आयु वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आती है। इस चटनी के साथ रोटी या पराठा बहुत ही आराम से खाया जा सकता है। यदि हम कोई स्टफ्ड पराठा बनाते हैं तो उसके साथ भी यह लौंजी या चटनी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। जब कभी कोई सब्जी बनाने का मन ना हो या कोई सब्जी खाने का मन ना हो तो हम आम की यह लौंजी या चटनी बना कर रख सकते हैं और रोटी के साथ इसे आराम से खा सकते हैं। आम की खट्टी मीठी चटनी फ्रिज में रख कर 15 से 20 दिन तक आराम से इस्तेमाल की जा सकती है। बच्चों को तो यह इतनी पसंद होती है की चटनी खाने के बहाने फटाफट रोटी खा लेते हैं। तो आइए आम की खट्टी मीठी चटनी बनाएं कुछ मेरे तरीके से🙂🙂

कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी(kachche aam ki khatti mithi chutney recipe in hindi)

#ebook2021
#week4
#sh
#kmt
नमस्कार, आम का सीजन चल रहा है और इस
सीजन में लगभग सभी के घरों में आम की खट्टी मीठी चटनी बनती ही है। आम की खट्टी मीठी चटनी या लौंजी सभी आयु वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आती है। इस चटनी के साथ रोटी या पराठा बहुत ही आराम से खाया जा सकता है। यदि हम कोई स्टफ्ड पराठा बनाते हैं तो उसके साथ भी यह लौंजी या चटनी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। जब कभी कोई सब्जी बनाने का मन ना हो या कोई सब्जी खाने का मन ना हो तो हम आम की यह लौंजी या चटनी बना कर रख सकते हैं और रोटी के साथ इसे आराम से खा सकते हैं। आम की खट्टी मीठी चटनी फ्रिज में रख कर 15 से 20 दिन तक आराम से इस्तेमाल की जा सकती है। बच्चों को तो यह इतनी पसंद होती है की चटनी खाने के बहाने फटाफट रोटी खा लेते हैं। तो आइए आम की खट्टी मीठी चटनी बनाएं कुछ मेरे तरीके से🙂🙂

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट लगभग
  1. 2बड़ी साइज के कच्चे आम
  2. 1/2 कपगुड या स्वादानुसार अनुसार
  3. 2छोटे चम्मच चीनी ऑप्शनल
  4. 2छोटे चम्मच का तेल
  5. 1 छोटा चम्मचपंचफोरन
  6. चुटकीभर हींग
  7. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  8. 1/2 छोटाहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम आम को अच्छे से धो लेंगे और छील लेंगे। अब हम आम को अपने पसंद के अनुसार टुकड़ों में काट लेंगे।

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएंगे। इसमें तेल डालेंगे। तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तब इसमें पंचफोरन और हींग डालेंगे। पंचफोरन जब चटक जाए तब हम इसमें कटे हुए आम डालेंगे। अच्छे से चलाएंगे और ढक देंगे। 5 मिनट के लिए कम आँच पर पकाएंगे।

  3. 3

    अब हम इसमें हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालेंगे। नमक भी डालेंगे। अच्छे से मिक्स करेंगे और ढक्कन लगा कर कम आँच पर पकाएंगे।

  4. 4

    5 मिनट बाद हम इसमें गुड को चूर कर या किस कर डालेंगे। चीनी भी डाल देंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे । अब हम इसे पुनः ढक देंगे और आम के अच्छे से गलने तक पकाएंगे। गुड और चीनी से इसमें रस बन जाएगा लेकिन यदि आपको और रस चाहिए तो थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं।

  5. 5

    यदि आप चीनी डालना ना चाहे तो गुड़ की मात्रा थोड़ी सी बढ़ा सकते हैं।

  6. 6

    7 से 8 मिनट में आम अच्छे से गल जाएगा और गुड एवं चीनी भी गल जाएंगे । अब हमारी चटनी बिल्कुल तैयार है । गैस बंद कर देंगे। इसे ठंडा करके इस्तेमाल करेंगे।

  7. 7

    हमारी स्वादिष्ट से खट्टी मीठी आम की चटनी बनकर तैयार है । इसे अपनी पसंद के अनुसार सर्व करें।

  8. 8
  9. 9

    चटनी को फ्रिज में स्टोर करके रखें और 15 से 20 दिन तक इसके लाजवाब स्वाद का आनंद लें।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes