खजूर रोल्स (khajur rolls recipe in Hindi)

Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
  1. 500 ग्रामखजूर
  2. 2 चम्मचबारीक कटे हुए बादाम
  3. 2 चम्मचबारीक कटे हुए काजू
  4. 2 चम्मचबारीक कटे हुए पिस्ता
  5. 2-3 चम्मचखसखस
  6. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    खजूर के बीज निकाल दो। फीर उसके टूकडे़ कर लो। मिक्षर के जार में खजूर डालकर पीस लो।

  2. 2

    अब एक पेन में काजू, बादाम और पिस्ता डालकर रोस्ट कर ले। फीर एक प्लेट में निकाल दो।

  3. 3

    फीर उसी पेन में घी डालकर क्रश करे हुए खजूर डाल दो और धीमी आँच पर भून लो।

  4. 4

    अब सभी ड्राई फ्रुटस डाल दो और पेन छोड़ने लगे तब तक चलाते रहो।

  5. 5

    फीर उसे थोडा़ ठंडा होने दो। अब उसके रोल्स बना लो। प्लेटफोमॅ पर खसखस फैला दो और कोटींग कर लो।

  6. 6

    फीर उसे एक प्लास्टिक शीट पर लेकर पूरा ठँक लो और 1 घंटे के लिए फ्रीज में रख दो।

  7. 7

    फीर प्लास्टिक शीट निकाल कर कट कर लो।

  8. 8

    तो तैयार है खजूर ड्राई फ्रुटस रोल। इसे डीब्बे में भरकर 1 महीने तक स्टोर कर लिजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monali Dattani
Monali Dattani @cook_with_mona
पर

कमैंट्स

Similar Recipes