अंजीर खजूर रोल्स

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-12अंजीर
  2. 10-12खजूर
  3. 1/2छोटा चम्मचघी
  4. 1बड़ा चम्मच खसखस
  5. 3बड़ा चम्मच काजू,बादाम,अखरोट,पिस्ता कतरन
  6. 4बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अंजीर और खजूर को 3 से 4 घण्टे के लिए पानी में भिगो दें।

  2. 2

    पानी निथारकर इनको अलग-अलग पीस ले,फिर साथ में पेस्ट बना लें

  3. 3

    सभी ड्राईफ्रूट को बारीक काट लें

  4. 4

    एक पैन में घी गरम करें, इसमें अंजीर ख़जूर का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर भूनें,इसे इतना सेकना है, कि सारी नमी सूख जाए और मिश्रण इकट्ठा होकर पैन के किनारे छोड़ने लगे।

  5. 5
  6. 6

    मिश्रण को ठंडा करें,मिल्क पाउडर डालें, फिर फॉयल पेपर को ग्रीस करके इसे बेल लें,सभी तरफ से समान कर लें, बीच में डॉयफ्रूट की कतरन रखकर रोल कर दे।

  7. 7
  8. 8

    इस रोल को खसखस के दानों में लपेट कर सेट होने के लिए फ्रिज में रखें, फिर काट कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes