चावल की चकली (chawal ki chakli recipe in Hindi)

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway

चावल की चकली (chawal ki chakli recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप (170 ग्राम)चावल -
  2. 1 कटोरीतेल -
  3. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च -
  4. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  5. ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर -
  7. 1 चुटकीहींग
  8. आवश्यकतानुसारतेल - चिक्की तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटा गूंथने के लिए पानी गरम कर लीजिए. बर्तन में 1 कप पानी डाल कर गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए. पानी में उबाल आने पर इसमें 1 छोटी चम्मच तेल, काली मिर्च पाउडर,, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक और हींग डाल दीजिए. गैस बंद कर दीजिए।

  2. 2

    सारे मसाले अच्छे से मिला दीजिए और पानी में चावल का आटा डालकर मिला दीजिए, 20 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए।

  3. 3

    20 मिनिट बाद आटे को बड़े से प्याले में निकाल लीजिए और हाथों से मसलते हुए सख्त आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए. हाथ पर तेल लगाकर आटे को चिकना कर लीजिए. चकली बनाने के लिये आटा तैयार है.

  4. 4

    गूंथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये और लम्बा आकार देते हुये आटे को मशीन में डालिये, चकली वाली जाली लगी मशीन को बन्द कीजिये. मोटी पोलिथिन शीट बिछाकर रखें और मशीन को ऊपर से दबाब देते हुये, गोल घुमाते हुये, गोल चकली पोलिथिन शीट पर बनाइये, 6-7 चकली बनाकर तैयार कर लीजिये.

  5. 5

    अगर मशीन से चकली बनाने मैं टूट जा रहा है तो आप इस प्रकार से भी चकली बना सकते हैं मशीन से लंबा सेप दे दीजिए और उसके बाद धीरे-धीरे घुमाते हुए चकली तैयार कर लीजिए

  6. 6

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, पोलिथिन सीट से चकली इस तरह उठाइये कि चकली अपने आकार में रहे, चकली उठाकर गरम तेल में डालिये. 3-4 या जितनी चकली तेल में एक बार तली जा सके उतनी चकली डाल दीजिये और पलट कर चकली को ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

कमैंट्स

Similar Recipes