चकली (Chakli Recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 लोग
  1. । कप चावल का आटा
  2. 1/2कप बेसन
  3. 3चम्मच देसी घी
  4. 1चम्मच नमक
  5. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2चम्मच जीरा
  7. 1/2चम्मच अजवाइन
  8. 1/2छोटा चम्मच हींग
  9. 1चम्मच सफेद तिल
  10. 1चम्मच कसूरी मेथी
  11. 1कप गर्म पानी
  12. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बड़े थाल में चावल का आटा और बेसन लेंगे उसमें देसी घी को गर्म करके मोयन डालेंगे और उसे अच्छी तरह हाथों से मलकर मिक्स करेंगे फिर उसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर, जीरा, अजवाइन, सफेद तिल, कसूरी मेथी डालेंगे और अच्छी तरह उसे मिक्स करेंगे

  2. 2

    फिर उसमें गर्म पानी में डालकर चम्मच से मिक्स करेंगे और हल्का ठंडा होने पर उसे अच्छी तरह हाथों से मलकर नरम आटा बनाएंगे । फिर चकली मेकर में तेल लगाएंगेऔर उसमें चकली के आटे को दबा दबा कर भरेंगे

  3. 3

    छोटी प्लेट में तेल लगा कर उस पर चकली बनायेगे सभी चकलियों को बनाकर पन्नी पर रख लेंगे फिर तेल गर्म करेंगे

  4. 4

    और गर्म तेल में चकलियों को लो टू मीडियम प्लेन पर गोल्डन होने पर तलेंगे

  5. 5

    ठंडा होने चकलियों को कंटेनर में रखेंगे यह कई दिन तक स्टोर की जा सकती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes