राजमा काठी रोल (rajma kathi roll recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/4 कपलाल कैप्सिकम लंबी कटी हुई
  2. आवश्यकतानुसार पानी
  3. राजमा का स्टफिंग
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 कपहरी कैप्सिकम लंबी कटी हुई
  6. 1/4 कपटमाटर बीज निकाल कर लम्बा कटा हुआ
  7. 1 1/2तेल
  8. 1/4 कपपत्ता गोभी लम्बी कटी हुई
  9. काठी रोल के लिए:
  10. 1/4 कपप्याज़ लम्बी कटी हुई
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. सलाद के लिए:
  15. आवश्यकतानुसारमोज़रेला चीज़
  16. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  17. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  18. आवश्यकतानुसारतेल
  19. 1/4 चम्मचरेड चिली फ्लेक्स
  20. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  21. 1/4 चम्मचऑरीगानो
  22. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  23. रोटी के लिए:
  24. 2 कपमैदा
  25. 1मिडीयम प्याज़ बारीक कटी हुई
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  28. 1/4 कपमोज़रेला चीज़
  29. 1/4 कपपीली कैप्सिकम लंबी कटी हुई
  30. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  31. 1 कपगेंहूँ का आटा
  32. 1 कपराजमा रातभर भिगोकर नमक डालकर उबला हुआ
  33. आवश्यकतानुसारटोमाटो केचप
  34. स्वादानुसारनमक
  35. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #सामग्री:

  2. 2

    सबसे पहले एक परात में मैदा लें उसमें गेंहूँ का आटा और नमक डालें ।

  3. 3

    अब इसमें तेल डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर रोटी के आटे जैसा गूँद लें और ढककर रखें ।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें ।

  5. 5

    अब इसमें प्याज़ डालकर भूनें । अब टमाटर डालकर 2मिनट पकने दें । अब इसमें उबला हुआ राजमा डालकर मिक्स करें ।

  6. 6

    अब इसमें लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालें ।

  7. 7

    अब इसमें गरम मसाला पाउडर नमक और हरा धनिया डालकर मिक्स करें । राजमा का स्टफिंग तैयार है इसे साइड में रखें ।

  8. 8

    अब एक बाउल में तीनों तरह के कैप्सिकम टमाटर और पत्ता गोभी लें। अब इसमें प्याज़ डालें ।

  9. 9

    अब इसमें नमक रेड चिली फ्लेक्स और ऑरीगानो डालें ।

  10. 10

    अब इसमें चीज़ डालकर मिक्स करें और सलाद तैयार है ।

  11. 11

    #सलाद के लिए:

  12. 12

    #राजमा का स्टफिंग:

  13. 13

    #काठी रोल के लिए:

  14. 14

    अब आटे को फिरसे थोड़ा मसाला लें और छोटे छोटे पेडे तोड़ लें और एक पेड़े को बेलकर रोटी जैसा बना लें ।

  15. 15

    अब गरम तवे पर रोटी डालकर दोनों तरफ तेल लगाकर नरम रहे ऐसा शेक लें और निकाल कर रखें ।

  16. 16

    अब रोटी पर टोमाटोकेचप लगाएं । अब बीच में सलाद रखें । उसके ऊपर राजमा का स्टफिंग रखें ।

  17. 17

    अब हरा धनिया डालकर मोज़रेला चीज़ डालें और रोटी को दोनों तरफ से मोड़कर टूथपीक लगाकर रखें और फिर तुरन्त सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes