पीरी पीरी राजमा रोल (Piri Piri rajma roll recipe in Hindi)

Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
Mysore

#राजमाछोले
पोस्ट 2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रोटी के लिए
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1 बड़ी चम्मच तेल
  4. नमक स्वादानुसार
  5. राजमा भरावन के लिए
  6. 2 बड़ी चम्मच तेल
  7. 1 छोटी चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  8. 1 छोटी चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  9. 2हरी मिर्ची
  10. 2 छोटी चम्मचपेरी पेरी पाउडर
  11. 1 बड़ी चम्मच टमाटर का सॉस
  12. 1/4 कपप्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1,1 /2 कप टमाटर बारीक कटा हुआ
  14. 1 कपराजमा रात भर भीगा हुआ और उबला हुआ
  15. नमक स्वादानुसार
  16. दही की ड्रेसिंग बनाने के लिए
  17. 1/2 कपगाड़ा दही
  18. 1/2 कपककड़ी किसी हुई
  19. 1/2 कपगाजर किसी हुई
  20. अन्य सामग्री
  21. 2-3 चम्मचलहसून लाल मिर्च की चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रोटी बनाने के लिए - एक बड़ी थाली ले उसमे गेहूँ का आटा ले, तेल डाले, नमक डाले, इन सबको आपस मे अच्छे से मिला ले, फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक मुलायम आटा गुथे, उसे 15 मिनट के लिए गिले कपडे से कवर करके रख दे.

  2. 2

    अब गुथे हुए आटे के 4 भाग करे, उसमे सूखा गेहूं का आटा लगा कर एक बड़ी रोटी(लगभग 8 व्‍यास) बेल ले.

  3. 3

    तवा गरम करे उस पर इस बेली हुई रोटी को डाले, दोनों तरफ कच्चा पक्का पकाए, ऐसे सारी रोटियों को कच्चा पक्का बना कर रख ले.

  4. 4

    राजमा के भरावन के लिए - एक कड़ाई ले उसमे तेल डाल कर गरम करे फिर उसमे बारीक कटा हुआ, हरी मिर्ची, अदरक, लहसुन डाले, कच्चा पाना जाने तक सैके,

  5. 5

    फिर इसमे प्याज़ डाले, और हल्के गुलाबी होने तक पकाए, फिर इसमे इसमे बारीक कटे हुए टमाटर डाले, नमक डाले, और पीरी पीरी पाउडर डाले,

  6. 6

    जब टमाटर अच्छे से पक जाये फिर इसमे उबले और मसले हुए राजमा डाल दें,टमाटर सॉस डाले, अच्छे से मिलाए, और 1 मिनट तक पकाए. ठंडा होने के लिए रख दे,

  7. 7

    दही की ड्रेसिंग बनाने के लिए - एक कटोरे मे दही ले उसमे किसी हुई गाजर और किसी हुई ककड़ी डाले, नमक डाल कर अच्छे से मिला ले,

  8. 8

    रोल बनाने के लिए - रोटी जिसे हमने कच्चा पक्का पकाया था उसके गरम तवे पर डाल कर दोनों तरफ से अच्छे से पका ले

  9. 9

    फिर इसमे लहसून और लाल मिर्ची की चटनी लगाए

  10. 10

    अब इसके ऊपर पीरी पीरी राजमा मसाला रखे,

  11. 11

    अब इसके ऊपर दही की ड्रेसिंग डाले,

  12. 12

    फिर रोटी को रोल कर दे, रोल को थोड़ा तवे पर गरम करे, फिर परोस दे.

  13. 13

    नोट - दही मे पीरी पीरी पाउडर मिला सकते है, थोड़ा और तीखा बनाने के लिए.

  14. 14

    टमाटर और प्याज़ के बारीक टुकड़े भी दही मे डाल सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
पर
Mysore

कमैंट्स

Similar Recipes