वॉलनट केक(walnut cake recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#walnutstwist
वॉनट्स केक बनाया बहुत ही यौम्मी बना आज इंटरनेशनल मेंस डे भी हैँ तोह सोचा पापा औऱ बेटे को ख़ुश करू ग्रैंडॉटर ने स्प्रिंकलेस से सजाया.

वॉलनट केक(walnut cake recipe in Hindi)

#walnutstwist
वॉनट्स केक बनाया बहुत ही यौम्मी बना आज इंटरनेशनल मेंस डे भी हैँ तोह सोचा पापा औऱ बेटे को ख़ुश करू ग्रैंडॉटर ने स्प्रिंकलेस से सजाया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6-7 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 100 ग्राम चॉकलेट मिलटेड या हर्षयस सिरप
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 90ग्राम बटर
  5. 3/4 कपपीसी चिन्नी
  6. 2-3अंडे
  7. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  8. 1/2 कपवॉलनट कटे हुए
  9. आवश्यकतानुसारसजाने क्व लिए स्प्रिंकलेस औऱ वॉनट्स
  10. 1 कपदूध

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सब से पहले केक मौड गरीस औऱ बटर पेपर लगा लें औऱ सामग्री तैयार कर लें औऱ एक बड़े बेर्तन मे नमक डाल कर स्टैंड रखेऔऱ गर्म करे मैडयं आंच पर कवर लगा कर

  2. 2

    पहले अंडे को अच्छे से बीट करे फिर पीसी चिन्नी डाल कर फिर फ्लूफ़ी होने तक बीट करे औऱ बटर सामान्य तापमान का लें औऱ अच्छे से बीट करे

  3. 3

    मैदा औऱ बेकिंग पाउडर को छान कर डाले औऱ कट एंड फोल्ड मेथड से मैदा को मिलाये एसेंशिस डाले मिलाये

  4. 4

    अगर बैटर गाड़ा लगे तोह ताज़ा दूध मिलाये औऱ केक जैसी बैटर तैयार कर जो स्पून से रिब्बोन की तरह गिरे तोह रेडी हैँ वॉनट्स को मैदा मे मिला कर केक मे डाल कर मिलाये

  5. 5

    अब ग्रेस्ड मओउल्ड मे बैटर डाल कर 4-5 बार टाब करे ताकी केक मे एक्स्ट्रा हवा निकल जाये तोह बेर्तन मे सेट कर कवर लगा कर धीमी आंच पर 40-45 मिनट तक बेक करे बीच मे जब कैक्व पूरा फूल जाय तोह बड़े वॉनट्स सजाये

    औऱ टूथ पिक से चेक करे साफ निकल रही हैँ तोह केक तैयार हैँ अब स्प्रिंकल से सजाये तैयार हैँ वॉनट केक जो सब को बहुत पसंद आता हैँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes