दालमा (dalma recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

Sh # com
# दालमां इसको दाल और सब्जीयों को साथ में बना कर हींग, जीरा और तेज़ पत्ता , का तड़का लगा कर भूना जीरा और लाल मिर्च पाउडर का फ्लेवर देकर चावल के साथ बनाया जाता है ये उड़ीसा प्रांत की फेमस डिश है ये डिश भगवान जगन्नाथ के भोग के लिए भी बनाई जाती है

दालमा (dalma recipe in Hindi)

Sh # com
# दालमां इसको दाल और सब्जीयों को साथ में बना कर हींग, जीरा और तेज़ पत्ता , का तड़का लगा कर भूना जीरा और लाल मिर्च पाउडर का फ्लेवर देकर चावल के साथ बनाया जाता है ये उड़ीसा प्रांत की फेमस डिश है ये डिश भगवान जगन्नाथ के भोग के लिए भी बनाई जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०_२५ मिनट्स
४_५
  1. 1 कप अरहर दाल
  2. 1/4 कप धूली मूंगदाल
  3. 1चम्मच चना दाल (आपशनल)
  4. 1 कच्चा केला
  5. 1 परवल
  6. 1 गाजर
  7. 1 आलू
  8. 5 - 6 टुकड़े कधू
  9. 2 सहजन की फली या फ्रेंच बीन्स
  10. 1 टमाटर
  11. 2 हरी मिर्च
  12. 2 चम्मच बारीक धनिया पत्ता
  13. 1 चम्मच गरम मसाला
  14. 1 चम्मच लाल मिर्च + भूना जीरा पाउडर
  15. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  16. 2 चम्मच घी
  17. 1 तेज़ पत्ता +लौंग + साबूत लाल मिर्च
  18. 1 छोटी चम्मच हींग
  19. 1 चम्मच जीरा
  20. 1 कटोरा चावल
  21. 1 चम्मच घी
  22. 1 चम्मच जीरा
  23. 1 तेज़ पत्ता
  24. 2कटोरा पानी
  25. 1/2 चम्मच नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

२०_२५ मिनट्स
  1. 1

    दालों को धोकर १५_२० मिनट पानी में भिगो कर रखें उसके बाद उसमें नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर, तेज़ पत्ता,१_ चम्मचघी और ४_ कटोरी पानी मिलाकर कूकर में पका लें

  2. 2

    कच्चा केला,कधू, आलू को बड़े पिस में काट लें सहजन की फली,परवल और गाजर को भी काट लें

  3. 3

    फिर उबलती हुई दाल में कटे हुए आलू,परवल,
    गाजर, कच्चा केला,कधू,सहजन की फली, और १_ कटा हुआ टमाटर भी मिला लें

  4. 4

    फिर तड़का पैन में घी गरम करके उसमें हींग जीरा और साबूत लाल मिर्च पाउडर डालकर लाल मिर्च पाउडर डालकर तड़का बना कर दाल में डाल दें गर्म मसाला पाउडर और धनियां पत्ता, कसूरी मेथी डालकर तैयार दालमा को बाउल में निकाल कर चावल के साथ परोसें

  5. 5

    चावल को धोकर पानी में भिगो कर रखें उसके बाद पैन में घी जीरा, तेज़ पत्ता डाल ५_ मिनट तक भूनें फिर दो कटोरा पानी और नमक डालकर पकाएं

  6. 6

    तैयार चावल को सरवींग प्लेट में निकाल कर दालमा, चटनी, सलाद के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes