अन्नकूट सब्जी प्रसाद (Annkoot sabji Prasad recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Oc
#week4
यह एक पारंपरिक सब्जी प्रसाद है जो अन्नकूट के दिन ढेर सारी सब्जियों को मिलाजुला कर तैयार की जाती हैं.अन्नकूट की सब्जी सबसे पहले भगवान को अर्पण की जाती है बाद में प्रसाद के रूप में ग्रहण की जाती है इस सब्जी का बहुत महत्व है. इस सब्जी को बनाने में पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है .दीपावली के दूसरे दिन यह सब्जी उत्तर प्रदेश के घर -घर और मंदिरों में बनाई जाती है.यह सब्जी पूड़ी के साथ परोसी जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं. यह एक सात्विक सब्जी हैं जो बिना लहसुन प्याज़ के बनायीं जाती है .

अन्नकूट सब्जी प्रसाद (Annkoot sabji Prasad recipe in Hindi)

#Oc
#week4
यह एक पारंपरिक सब्जी प्रसाद है जो अन्नकूट के दिन ढेर सारी सब्जियों को मिलाजुला कर तैयार की जाती हैं.अन्नकूट की सब्जी सबसे पहले भगवान को अर्पण की जाती है बाद में प्रसाद के रूप में ग्रहण की जाती है इस सब्जी का बहुत महत्व है. इस सब्जी को बनाने में पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है .दीपावली के दूसरे दिन यह सब्जी उत्तर प्रदेश के घर -घर और मंदिरों में बनाई जाती है.यह सब्जी पूड़ी के साथ परोसी जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं. यह एक सात्विक सब्जी हैं जो बिना लहसुन प्याज़ के बनायीं जाती है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/3 कपफूलगोभी
  2. 1कच्चा केला
  3. 1/2मूली
  4. 1बैंगन
  5. 1आलू
  6. 1अरबी
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1/2गाजर
  9. 1/3 कपकद्दू
  10. 1/3 कपफ्रेंच बीन
  11. 1/3 कपसेम
  12. 1टिंडा
  13. 1परवल
  14. 5-6भिंडी
  15. 3/4 कपपालक
  16. 4टमाटर
  17. आवश्यकतानुसार मूली के पत्ते
  18. 1 चम्मचकद्दूकस की हुई अदरक
  19. 2हरी मिर्च
  20. आवश्यकतानुसार हरा धनिया की पत्ती
  21. मसाले -
  22. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  23. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  25. 1/3 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  26. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर (ऑप्शनल)
  27. 1 चम्मचजीरा
  28. 1 चुटकीहींग
  29. स्वादानुसारनमक
  30. आवश्यकतानुसारकुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बताई गई सभी सब्जियों को अच्छी वाश कर लें. कच्चे केले को छील लें

  2. 2

    बैंगन,परवल, टिंडा, आलू,गाजर, मूली, बीन्स, सेम को काट लें

  3. 3

    शिमला मिर्च, अरबी,पालक आदि को अपनी पसंद के आकार में काट लें.1 प्लेट में टमाटर को भी बारीक बारीक काट लें

  4. 4

    अदरक हरी मिर्च और हरी धनिया को भी बारीक काट लें. अब पैन में कुकिंग ऑयल गर्म करें फिर उसमें सभी कटी हुई सब्जियों को डाल दे.6 से 7 मिनट तक कवर कर पकाएं. स्वाद के अनुसार नमक मिलाएं. सब्जियों के अच्छे से पक जाने पर गैस बंद करें.

  5. 5

    दूसरी तरफ एक दूसरे पैन में कुकिंग ऑयल डालकर गर्म करें. उसमें हींग, जीरा, हरी मिर्च अदरक का तड़का दें. कुछ सेकंड के बाद टमाटर डालकर पकाएं. टमाटर के गलने तक पकाएं.

  6. 6

    अब मसालों के किनारे से ऑयल रिलीज होने तक पकाएं फिर पकी हुई सब्जी मिलाये.आप चाहें तो इसमें पानी भी मिलाकर पका सकते हैं और हल्की रसीली सब्जी तैयार कर सकते हैं. मेरे घर में इसकी सूखी सब्जी ज्यादा पसंद है और इसी के अनुरूप मैंने इसे सूखा लपटवा बनाया है.अब 2 मिनट और पकाएं फिर हरी धनिया स्प्रिंकल कर दे.

  7. 7

    स्वादिष्ट अन्नकूट की सब्जी तैयार है.

  8. 8

    #नोट -
    अन्नकूट की सब्जी में दूसरी सब्जियां भी ऐड कर सकते हैं. सब्जी की मात्रा अपनी पसंद के अनुसार रखें. अन्नकूट की सब्जी को अपनी पसंद के अनुरूप हल्की रसीली या घुटी हुई भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes