चाऊमीन (chowmein recipe in hindi)

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकेट पतला चौमिन
  2. 1/2 कपपत्ता गोभी + शिमला मिर्च+ हरी प्याज
  3. 1 चम्मचसोया सॉस
  4. 1/2 चम्मचसफेद सिरका
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचचिली सॉस
  7. 1/4 चम्मचबारीक कटा अदरक
  8. 1हरी मिर्च (2 टुकडो में कटी हुई)
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचओरिगैनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में 2-3 कप पानी डाल कर गर्म करें और उसमें नमक 1/2चम्मच तेल और नूडल्स डाल कर उबालें।

  2. 2

    नरम होने तक अब पैन में से निकाल ले और ठन्डे मे पानी डाल कर छलनी से छान लें।और थोड़ा सा तेल लगाए

  3. 3

    अब एक कडाही में तेल गर्म करें और उसमें बारीक कटी हुई अदरक,प्याज, हरी मिर्च, गोभी, शिमला मिर्च, नमक डाल कर 1मिनट भूने

  4. 4

    फिर सोया सॉस,चिली सॉस काली मिर्च पाउडर सिरका डाले

  5. 5

    मिक्स करे और तेज आंच पर 2-3 चलाते रहे फिर इसमें चाऊमीनडालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले।

  6. 6

    वेजिटेबल चाऊमीनतैयार है गर्मागर्म परोसें खुद भी खाएं और दूसरों को भी खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

Similar Recipes