पनीर चाऊमीन (Paneer Chowmein recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार

पनीर चाऊमीन (Paneer Chowmein recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
चार लोग
  1. 2 पैकेट चाऊमीन
  2. 1हरा टमाटर बारीक पतली लम्बी कटी हुई
  3. 3प्याज लम्बी कटी हुई
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 100 ग्रामपनीर
  7. 2 चम्मचधनिया पत्ता बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  9. 6 चम्मचरिफांइन तेल
  10. 1/4 चम्मचकाला नमक पाउडर
  11. 1/2 चम्मचसफेद नमक
  12. 1 चम्मचसोया सॉस
  13. 5 चम्मचटमाटो सॉस
  14. 5 चम्मचचिली सॉस
  15. 1 चम्मचविनेगर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गैस पर भगाने चढ़ाएं उसमें 3 ग्लास पानी डालें दो चुटकी नमक एक चम्मच तेल जब पानी में उबाल आने लगे तब चाऊमीन पैकेट से निकाल कर डाल दे।

  2. 2

    चाऊमीन को चम्मच से हिलाते रहें चाऊमीन को पूरा नहीं पकाना है थोड़ा कच्चा रहे तभी गैस को बंद कर दें तुरंत ही चाऊमीन को जालीदार बर्तन में डालकर पानी छान ने के बाद पानी हरकने के लिए रख दें।

  3. 3

    गैस पर कड़ाई चलाएं दो चम्मच तेल डालें तेल गरम हो जाए तो कटे हुए पनीर को डालकर 2 मिनट के लिए फ्राई कर ले। उसके बाद फ्राई की पनीर को निकाल कर गैस को बंद कर दें।

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई को चलाएं उसमें चार चम्मच रिफाइन तेल डालें जब तेल गरम हो जाए उसमें कटी हुई अदरक डाल लें। हरी मिर्च उसके बाद प्याज डालकर 2 मिनट तक भून लें।

  5. 5

    फिर टमाटर डालें टमाटर को 1 मिनट तक भून लें।उसके बाद चाऊमीन डालने के बाद उसमें डाले हरे धनिया पत्ता काली मिर्च पाउडर सोया सॉस एक चम्मच बनेगर डालकर मिला लें।

  6. 6

    फिर उसमें डालें फ्राई की हुई पनीर नमक डालकर अच्छे से मिला कर 2 मिनट तक चला कर भून ले उसके बाद गैस को बंद कर दें।प्लेट में निकाल कर उसके ऊपर धनिया पत्ता टमाटो सॉस चिली सॉस काला नमक डालकर गरमा गरम चाऊमीन सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

कमैंट्स

Similar Recipes