तिरंगी पूड़ी और दही के आलू (Tirangi puri aur dahi ke aloo recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

35 -40 मिनट
4 सर्विंग
  1. दही के आलू
  2. 4पीस आलू
  3. 1 कटोरीदही
  4. 1 टी स्पूनपिसी हल्दी
  5. 1 टी स्पूनमिर्चा
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनहींग
  8. 1"कदूक़स अदरक
  9. 2कटी हरी मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 बड़ा चममच घी या तेेेल
  12. 1 बड़ा चममच कटा धनिया सजाने के लिए
  13. तिरंगी पूड़ी के लिए
  14. 200 ग्रामगेहूं का आटा
  15. 100 ग्रामसूजी
  16. 1 टी स्पूननमक
  17. 1 टी स्पूनअजवाइन
  18. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयनके लिए
  19. 2 बड़ा चममच चुकंदर प्यूरी (उबाल कर पीसी हुई)
  20. 2 बड़ा चममच पालक प्यूरी (उबाल कर पीसी हुई)
  21. 250 ग्रामतलने के लिए तेल या घी

कुकिंग निर्देश

35 -40 मिनट
  1. 1

    1 कढ़ाई में तेल डाल कर, हींग जीरे का तड़का दे कर, दही और सभी मसाले डाल कर धीमी गैस पर भूने।

  2. 2

    फिर अपने हाथ से आलू तोड़ कर डाले। पानी और नमक और अदरक हरी मिर्च डाल कर अच्छी तरह ढक कर पकाएं। कटे धनिये से सजाएं।

  3. 3

    एक बर्तन में आटा, सूजी नमक, और हाथ से दरदरी की हुई अजवाइन डालें। मोयन का तेल डाल कर एक सार कर लें।

  4. 4

    आटे के मिश्रण तो तीन भाग में बाटें।

  5. 5

    एक भाग को पानी से, एक को चुकंदर के प्यूरी से और एक को पालक से कड़ा गूंदे।

  6. 6

    तीनो गूंदे हुए आटे से थोड़ा थोड़ा आटा ले कर एक साथ मिलाएं, और छोटी छोटी लोई काट कर, पतला बेल कर गरम तेल में तल लें।

  7. 7

    सब्जी और बूंदी के रायते और मिर्च के आचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

कमैंट्स

Similar Recipes