मेथी के पराठे आलू के सब्जी (methi ke parathe aloo ke sabzi recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार

मेथी के पराठे आलू के सब्जी (methi ke parathe aloo ke sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 कपगेहूं का आटा
  2. 2 कपमेथी का साग कटी हुई
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचमंगरेला
  5. 5 बड़ा चम्मचघी
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी के साग को अच्छे से धो कर साफ कर लें और फिर बारीक काट लें।

  2. 2

    फिर एक पतीले में आटा अजवाइन मंगरेला घी नमक और कटे हुए मेथी के साग डाल कर अच्छे से मिला दे और फिर आटे को गुद ले।

  3. 3

    फिर बड़ा-बड़ा लोई बनाकर बैल कर रोटी की तरह तैयार कर लें।

  4. 4

    अब गैस पर तावे को चढ़ाएं तवे गर्म होने पर मीडियम आंच पर मेथी के पराठे डालकर दोनों तरफ से शेक कर ऊपर से घी लगाकर तवे से उतार कर सारे इसी तरह बना कर गैस को बंद कर दें।

  5. 5

    अब मेथी के पराठे बनकर तैयार हैं मेथी के पराठे को सर्विंग प्लेट में निकाल कर सब्जी अचार चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes