काले चने आलू, चावल के साथ (kale chane aloo chawal ke sath recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीकाले चने
  2. 2आलू
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 2टमाटर कटे हुए
  5. 2हरी मिर्च लम्बी कटी
  6. 1अदरक का टुकड़ा
  7. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च पिसी हुई
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचचना मसाला
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 2 चम्मच तेल
  15. 1 चम्मच या स्वादानुसार नमक
  16. 2-3 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने को धोकर रात भर भिगोकर रख दें सुबह कुकर में चने सहित पानी डालकर इसमें नमक और एक चौथाई चम्मच खाने का सोडा मिलाकर एक सिटी लगवा दें फिर गैस को 20 मिनट के लिए कम आंच पर कर ले। गैस बंद कर दे। ठंडा होने पर चने और पानी को छान कर अलग कर दें। पानी को फेंक नहीं, सब्जी मे डालना है।

  2. 2

    एक पेन मे तेल गरम करके उसमे जीरा डाल कर 1 सेकेंड चलाए फिर इसमें प्याज़ को डाल कर हल्का सा भुने अब इसमें टमाटर डाल कर चला ले। जब प्याज़ टमाटर गल जाए तो उसमें धनिया पाउडर,हल्दी, लाल मिर्च डालकर 2 सेकंड भूने।अमचूर पाउडर डाल कर चला दे।अब आलू को डाल कर अच्छी तरह से मिला ले।2 मिनट तक चलाएं,उबाले हुए चने का पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर देंगे।

  3. 3

    इसमें उबले चने डाल कर पानी मिला दे। नमक डालकर दो। जितनी गाढ़ी सब्जी तैयार चाहते हो उससे 1 कटोरी अधिक मात्रा मे पानी डालना।

  4. 4

    3से 4सीटी आने पर गैस बंद कर दें। कुकर को ठंडा होने पर खोले। चने को मिक्सर से दबा कर आलू और चने को मैश करले। ताकि सब्जी गाढ़ी हो जाए।अदरक,हरी मिर्च और हरा धनिया डाल कर कुकर बन्द कर दे। सब्जी तैयार हैं।

  5. 5

    चावल और रोटी दोनों के साथ खा सकते हैं। हमे तो चावल से पसन्द है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes