कोफ्ता करी (Kofta curry recipe in Hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 से 4 के लिए
  1. 1बड़ी ताज़ी लौकी
  2. 2 बड़े चम्मच बेसन
  3. 1/4 चम्मच खटाई पाउडर
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1बड़ा प्याज़ बारिक कटा
  6. 1 कपप्याज़ ओर टमाटर का पेस्ट (2प्याज़ 4 टमाटर)
  7. तड़के का मसाला(1 बड़ी इलायची,1/2चमच्च खड़ा जीरा,2 टुकड़ा दालचीनी)
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/3 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचपिसी लालमिर्च
  12. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचगर्म मसाला
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1 बड़े चम्मच मलाई
  17. 1 चुटकीचीनी
  18. 2 चम्मच देसी घी
  19. 300 ग्रामतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस कर ले।

  2. 2

    कद्दूकस लौकी को एक पतले कपड़े से छान कर पानी निचोड़ दे।

  3. 3

    निथारी लौकी को एक बड़े बर्तन में ले उसमे बेसन नमक हल्दी मिर्च खटाई अदरक लहसुन का थोड़ा सा पेस्ट डालकर अच्छे से मिला ले।

  4. 4

    लौकी के मसाले से छोटे सिलेंडर के आकार के बड़े बना के मध्यम तेल में तल लें।

  5. 5

    अब कढ़ाई को मध्यम आंच पे गर्म करें और 1 बड़े चमच्च तेल डाले और जीरा बड़ी इलायची दालचीनी ओर हींग का तड़का दे।

  6. 6

    मसाले तड़कने के बाद बारीक कटा प्याज़ डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूने फिर अदरक लहसुन प्याज़ का पेस्ट डालकर 7 से 10 मिनट कच्चापन मिटने तक पकाये ।

  7. 7

    कटे मसाले गलने पर नमक हल्दी डाले चलाय फिर जीरा धनियां गर्म मसाला और कश्मीरी मिर्च डालें और चलाय।

  8. 8

    मसाले तेल छोड़ने लगे और रंग उभरने लगे तब इच्छानुसार तरी के लिए 2 ग्लास गर्म पानी डाल दे और मसालों को पानी के साथ धीमी आंच पे हौले हौले पकने दे और स्वाद बढ़ने दे।

  9. 9

    तरी का रंग निखरने लगे और तरी थोड़ी गाड़ी हो तब एक एक करके कोफ्ता बड़े को तरी में छोड़े ओर पकने दे 5 से 8 मीनट पकने के बाद तरी गाड़ी हो जाएगी।

  10. 10

    तरी को आखिरी पड़ाव देने के लिए उसमे 2 चमच्च देसी घी और चीनी डालकर 2 से 3 मिनट ओर पकाये ओर कसूरी मेथी छिड़क के आँच बन्द कर दे।

  11. 11

    गरमा गरम कोफ्ता करी को फेंटी हुई मलाई ओर कसूरी मेथी से गार्निश करके चावल या रोटी के साथ सर्व करें और एक संपूर्ण स्वादिष्ट आहार का आनंद उठाये और इसे एक बार जरूर आजमाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes