पनीर गुलाब जामुन (Paneer gulab jamun recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 लोगों के लिए
  1. 1 किलोदूध
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 2 स्पूनमैदा या अरारोट
  4. 1/2 स्पूनइलाइची
  5. 250 ग्रामतलने के लिए घी
  6. 4 स्पूनकाजू/बादाम पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबला कर पनीर निकाल लेंगे,फिर उसे ठंडा होने देंगे,जब पनीर ठंडा हो जाए तो उसे साफ कपडो में डालकर् छक लेंगे।अब

  2. 2

    जब ठंडा हो जाए तो उसमे मैदा या अरारोट मिला कर खूब अच्छे से पनीर को मिलाएंगे।

  3. 3

    अब पनीर को मिलाने के बाद छोटे छोटे बॉल बना लेंगे।

  4. 4

    पैन में घी गरम कर बॉल को भूरा होने तक तल लेंगे ।

  5. 5

    चाशनी बनाकर उसमे बॉल डाल कर उबाल लेंगे।फिर इलायची पाउडर डाल कर डक देगें । ख्

  6. 6

    फिर ठंडा होने पर उस के ऊपर बादाम,और काजू का पाउडर डाल देंगे।

  7. 7

    प्लेट मेें निकाल कर सर्वं करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes