समक राइस गुलाब जामुन (Samak rice gulab jamun recipe in Hindi)

DrAnupama Johri
DrAnupama Johri @cook_13992128

#पूजा
नवरात्र में सामक राइस का प्रयोग व्रत के व्यंजन जैसे - खीर , ढोकला , डोसा इडली बनाने में किया जाता है। इस चावल से बने गुलाब जामुन भी मुलायम और स्वादिष्ट लगते हैं।

समक राइस गुलाब जामुन (Samak rice gulab jamun recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पूजा
नवरात्र में सामक राइस का प्रयोग व्रत के व्यंजन जैसे - खीर , ढोकला , डोसा इडली बनाने में किया जाता है। इस चावल से बने गुलाब जामुन भी मुलायम और स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 सर्विंग
  1. 1 कप सामक चावल
  2. 1 चम्मच साबूदाना (इच्छानुसार)
  3. 1/2 कप दूध
  4. 2-3 चम्मच घी
  5. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए व्रत के अनुसार तेल या घी
  6. चाशनी-
  7. 1 कप चीनी
  8. 1 कप पानी
  9. 3-4सफेद इलाइची
  10. आवश्यकता अनुसारपिश्ता या काजू गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और साबूदाना पीसकर पाउडर बना लें और छान लें।

  2. 2

    चाशनी के लिए एक फ्रायपैन में पानी डालकर चीनी डालें और लगातार चलाते हुए चीनी घुलने तक पकाएं । इलाइची पाउडर डालकर कुछ देर और पकाकर गैस बंद करें।

  3. 3

    एक नान स्टिक पैन में घी गरम करें और चावल का आटा डालकर धीमी आंच पर कुछ देर भूनें । अब इसमें दूध और थोड़ा सा पानी डालकर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं गांठें नहीं होनी चाहिए ।

  4. 4

    इस मिश्रण को एक प्लेट में निकाल लें और थोड़ा ठंडा होने पर 1/2 टी स्पून घी डालकर अच्छी तरह मसल कर मुलायम चिकना मिश्रण बना लें।

  5. 5

    अब चिकने हाथों से छोटी गोलियां बना लें कड़ाही में घी/तेल गरम करें और मध्यम /धीमी आंच पर गुलाब जामुन गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

  6. 6

    अब इन्हें निकाल कर चाशनी में डुबोकर 1/2 घंटा ढककर रखें ताकि अच्छी तरह चाशनी अंदर तक सोख लें। इच्छानुसार मेवा से गार्निश करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
DrAnupama Johri
DrAnupama Johri @cook_13992128
पर

कमैंट्स

Similar Recipes