मिल्क पाउडर गुलाब जामुन (Milk powder gulab jamun recipe in hindi)

Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
Lucknow

#दूसरीवर्षगांठ
मिल्क पाउडर गुलाब जामुन देसी घी में बने हुए

मिल्क पाउडर गुलाब जामुन (Milk powder gulab jamun recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#दूसरीवर्षगांठ
मिल्क पाउडर गुलाब जामुन देसी घी में बने हुए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/8 कपमिल्क पाउडर
  2. 2 बड़े चम्मच घी
  3. 1/2 कपदूध
  4. 1/2 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  5. 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 2 चम्मच मैदा
  7. आवश्यकतानुसारस्टाफिंग के लिए काजू और बादाम बारीक कटे हुए
  8. चाशनी के लिए
  9. 2 कपचीनी
  10. 1 1/2 कपपानी
  11. 1 चम्मच इलाइची पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारकेसर
  13. आवश्यकतानुसारघी फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले नॉनस्टिक पैन के दूध डालिये मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करिये गुलथिया न बनने पाए,घी डालकर अच्छे से मिक्स करिये,जब मिक्सर पैन छोड़ दे गैस को बंद कर दीजिये,मिल्क पाउडर से मावा बनकर तैयार है,आपको पता ही नही चलेगा ये मिल्क पाउडर से बनाया गया है

  2. 2

    हल्का ठंडा होने पे मावा में इलाइची पाउडर, बेकिंग पाउडर, और मैदा डालकर मिक्स करिये और मसलते हुए हल्के हाथ से सॉफ्ट आटा लगा कर तैयार कीजिये

  3. 3

    अब चाशनी तैयार कर लीजिए,इलाइची पाउडर और केसर डालकर,गुलाब जामुन की चाशनी गाढ़ी नही होती है,बस इतना पकाना होता है कि पानी से न लगे चखने पर,चाशनी थोड़ा ज्यादा रहना चाहिए जिससे गुलाबजामुन के अंदर तक चाशनी जाती है और बहुत ही सॉफ्ट गुलाब जामुन बनते है

  4. 4

    अब छोटी छोटी बॉल्स बनाइये और अंदर काजू बादाम को स्टफ़ कर के बॉल तैयार कीजिये,जैसे गुलाब जामुन होते है

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में देसी घी डालिये और हल्का गर्म कीजिये,अब एक एक करके गुलाब जामुन को तलिये,आंच को बिल्कुन धीमा रखे,और चमच्च की सहायता से गुलाब जामुन को हल्के हाथों से पलटे,

  6. 6

    जब अच्छा सुनाहना रंग आ जाये निकाल के तुरंत चाशनी में डालिये गुलाब जामुन को और चमच्च की सहायता से गुलाब जामुन को चासनी में 3 से 4 बार डिबो दीजिये,ऐसा करने से गुलाब जामुन में अंदर तक चासनी जाती हैं

  7. 7

    बहुत ही टेस्टी,जूसी, और सॉफ्ट गुलाब जामुन बनते है मिल्क पाउडर से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Riya Singh
Riya Singh @cook_12545663
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes