मेथी मटर पुलाव (methi matar pulao recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#jan #week2
#win #week8

मटर पुलाव मेथी पत्ते के साथ बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

मेथी मटर पुलाव (methi matar pulao recipe in Hindi)

#jan #week2
#win #week8

मटर पुलाव मेथी पत्ते के साथ बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 3 कपचावल
  2. 350 ग्राममेथी के पत्ते
  3. 2छोटे प्याज
  4. 1 कपहरे मटर के दाने
  5. 1 इंचअदरक
  6. 6,7लहसुन की कलियां
  7. 2तेज पत्ता
  8. 1बड़ीइलायची
  9. 2छोटीइलायची
  10. 1/2चक्रफूल
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा
  12. 4,5काली मिर्च दाने
  13. 2,3लौंग
  14. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2 बड़े चम्मचतेल
  18. 5 कपपानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को २,३ बार धोकर २५ मिनट तक भीगने रख देंगे। मेथी पत्ते को 2,3 बार धोकर बारीक काट लेंगे। प्याज, हरी मिर्च, और टमाटर को भी बारीक-बारीक काट कर तैयार कर लेंगे। अदरक लहसुन का पेस्ट बना लें।मटर दाने और कड़े सभी मसाले भी निकाल लें।

  2. 2

    अब कूकर में तेल गरम करें फिर जीरा, तेज पत्ता सभी कड़े मसाले डाल कर भूनें फिर कटे प्याज़ हरी मिर्च डालकर भुन लेंगे। २ मिनट बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर फिर टमाटर डाल दें, सारे सूखे मसाले डाल कर सुनहरा होने तक भून लें। अब मटर के दाने डाल मिला लेंगे । साथ में कटी मेथी डाल कर सभी को 3,4 मिनट तक भूनेंगे।

  3. 3

    इसके बाद चावल डाल कर मिला लेंगे। और २,३ मिनट मध्यम आंच पर चम्मच से चलाते हुए मिला लेंगे और भूनेंगे। पानी डाल देंगे नमक स्वादानुसार डाल कर मिला लेंगे।

  4. 4

    ढक्कन लगाकर 1 सीटी लगा लें। पूरी तरह से सीटी निकल जाए दक्कन खोल दें सही तरीके से पक चुका है।

  5. 5

    मिला लेंगे।

  6. 6

    रायता, पापड़ के साथ सर्व करने प्लेट में निकाल लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes