मीठी सेवंई कुनाफा स्टाइल(meethi sewai kunfa style recipe in hindi)

Prabha gupta
Prabha gupta @89oo98

मीठी सेवंई कुनाफा स्टाइल(meethi sewai kunfa style recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपसेवंई
  2. 1गिलास दूध
  3. 2 चम्मचकटी मेवा
  4. 1/2 कप शक्कर
  5. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  6. 1 चम्मचमिल्क पाउडर
  7. 1 चम्मचक्रीम, मलाई या चीज़
  8. 3 चम्मचघी या बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में घी डालें और सेवंई को अच्छे से रोस्ट कर ले|

  2. 2

    जब अच्छे से भुन जाए तब इसमें शक्कर और एक चम्मच मिल्क पाउडर भी डाल दें और अच्छे से मिला ले|

  3. 3

    दूसरी तरफ एक पतीले में दूध गर्म कर ले जब उसने एक उबाल आ जाए तो उसमें शक्कर डाल दें फिर कॉर्न फ्लोर को एक चौथाई कप दूध में अलग से घोल कर दूध में डाल दे लगातार चलाते रहे ताकि इसमें गुलठिया ना पढ़ सके।

  4. 4

    जब यह गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। और इसे ठंडा होने दें इसमें आप गुलाब जल या वनीला एसेंस भी डाल सकते हैं

  5. 5

    एक डिश में पहले सेवंई डालें फिर कस्टर्ड डालें पर उसके ऊपर फिर सेवंती डालें और कटी मेवा से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prabha gupta
Prabha gupta @89oo98
पर

Similar Recipes