पान शॉट(Paan shot recipe in Hindi)

Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
Raipur mana camp

#hara
ये बहुत रेफ़्रेशिंग ड्रिंक है. और बहुत आसान है.और हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदे मंद है |

पान शॉट(Paan shot recipe in Hindi)

#hara
ये बहुत रेफ़्रेशिंग ड्रिंक है. और बहुत आसान है.और हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदे मंद है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 3पान के पत्ते
  2. 2 कपदूध ठंडा
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 2 चम्मचचीनी
  5. 2 चम्मचनारियल का बुरा
  6. 1 चम्मचगुलकंद
  7. 1 कपवनीला आइसक्रीम
  8. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी
  9. गुलाब की पंखुड़ी थोड़े से
  10. 1 चम्मचकुटी हुईं बादाम पिश्ता

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पान के पत्ते को धो कर चाकू से काट लेते है फिर मिक्सर जार मे 2 चम्मच नारियल का बुरा,2 चम्मच चीनी,1 चम्मच सौंफ और 1 कप दूध डालकर सबका अच्छा से पेस्ट बना लेते है |

  2. 2

    उसके बाद बनाई हुईं पेस्ट को दूसरे जार मे डाल देते है फिर उसमे 1 चम्मच गुलकंद और 1 कप दूध डालदेते है. फिर उसका मिक्सी की सहायता से अच्छा मिश्रण तैयार करते है. |

  3. 3

    अब इस मिश्रण मे चुटकी भर हरा रंग डालते है अच्छे से मिक्स करते है फिर इसमें 1 कप वनीला आइसक्रीम डालते है और अच्छे से मिक्स करते है |

  4. 4

    बस इस मिश्रण को कप मे डालते है ऊपर से गुलाब की पंखुड़ी से सजाते है थोड़े से टूटी फ्रूटी डालते है और कुटी हुईं बादाम पिश्ता से सजाते है. हमारी तारोंताज़ा रेसिपी तैयार है आप इसे डिनर के बाद या कोई भी त्यौहार मे खाने के बाद सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ragini saha
Ragini saha @cook_28037215
पर
Raipur mana camp

Similar Recipes