पनीर बटर मसाला(paneer butter masala recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. ग्रेवी के लिए सामग्री*****
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. 1तेजपत्ता
  4. 2इलायची
  5. 3लौंग
  6. 1 इंचअदरक
  7. 3कली लहसुन कुचला हुआ
  8. 2हरी मिर्च चीरा लगाकर
  9. 2प्याज मीडियम कटे हुए
  10. 2 बड़े चम्मचदही
  11. 2सूखी साबुत लाल मिर्च
  12. 18काजू
  13. 6मध्यंम आकर के टमाटर कटे हुए
  14. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1+1/2कप पानी
  16. 2-3बून्द केवड़ा के पानी
  17. दही के लिए सामग्री*****
  18. 1 छोटा चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  19. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/4 बड़े चम्मचदही
  21. 3क्यूब मक्खन
  22. पनीर भिगाने के लिए*****
  23. 200 ग्रामपनीर
  24. गर्म पानी
  25. प्याज टमाटर मसाला के लिये सामग्री***
  26. 4 बड़े चम्मचमक्खन
  27. 1मध्यम आकार के प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  28. 1मध्यम आकार के टमाटर बारीक कटी हुई
  29. 1/2देगी लाल मिर्च पाउडर
  30. अन्य सामग्री*****
  31. तैयार की हुई ग्रेवी
  32. 1/2 छोटा चम्मचशहद
  33. 2क्यूब मक्खन
  34. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  35. 250 ग्रामभीगा हुआ पनीर
  36. गार्निश के लिए
  37. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही का मिश्रण तैयार कर ले इसके लिये एक बाउल में दही देगी लाल मिर्च पाउडर हल्दी धनिया पाउडर और मक्खन डाल कर अच्छे से मिला ले

  2. 2

    गैस चालू कर एक कढाई में घी गरम करे घी गरम होने पर तेजपत्ता इलायचीलौंग डाले भून लें अदरक और लहसुन हरी मिर्च डाले भून लें अब प्याज़ डाल दें

  3. 3

    पारदर्शी होने तक भुने, दही का मिश्रण और सूखी लाल मिर्च डाल दे दो से तीन मिनट तक भूने या महक आने तक पकाते रहे, फिर काजू, टमाटर नमक लाल मिर्च पाउडर डालें और मध्यम आँच पर दो से तीन मिनट तक भून लेंगे

  4. 4

    अब पानी डाल कर ढक दे और दश से पंद्रह मिनट तक या टमाटर के नरम होने तक पका लें अब इसमे केवड़ा का पानी डाले और गैस बंद कर दे

  5. 5

    जब तक मसाला ठंडा होता है गुनगुने पानी में नमक डाल कर पनीर काट कर डाल दें ताकि पनीर नरम रहे

  6. 6

    प्याज टमाटर का मसाला ठंडा होने पर खड़े मसाला निकाल कर मिक्सर ग्राइंडर में बारीक़ पीस लेंगे और छान लें ग्रेवी तैयार है

  7. 7

    फिर से गैस चालू कर कढ़ाई में मक्खन डाल कर गरम करे एक प्याज़ बारीक़ कटा हुआ डाले पारदर्शी होने तक भूने अब कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल कर भुने बारीक़ कटी हुई एक मध्यम आकार का टमाटर बारीक काट कर डाल दें इसे भी नरम होने तक भून लें अब तैयार ग्रेवी डाल दें और आधा कप पानी भी डाल दें अब इसे दस से पंद्रह मिनट पका लेंगे

  8. 8

    तैयार ग्रेवी में नमक, शहद,मक्खन और आखिर में कसूरी मेथी, पनीर डाल कर ग्रेवी में मिला दे 2 से 3 मिनट और उबाल लें जिससे ग्रेवी पनीर में चली जाए आँच बन्द कर दे

  9. 9

    तैयार है स्वादिष्ट पनीर बटर मसाला, हरी धनिया से गार्निश कर गरमा गरम सर्व करें नान तंदूरी रोटी के साथ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes