पनीर बटर मसाला (paneer butter masala recipe in Hindi)

Dolly Sharma
Dolly Sharma @cook_27974300
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर -
  2. 3टमाटर - मीडियम आकार के
  3. 1-2हरी मिर्च -
  4. 1 इंचअदरक - टुकड़ा
  5. 1/2 कपक्रीम -
  6. 2 चम्मचमक्खन -
  7. 2 चम्मचहरा धनियां -
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  10. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  11. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी -
  12. 3/4 छोटी चम्मच नमक -(स्वादानुसार)
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर -

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को धोकर सूखा लीजिये. टमाटर को बड़े टुकड़ों में काट कर जार में डालिये, हरी मिर्च के डंठल हटाकर बडे टुकड़ों में काटकर जार में डाल दिजिये, अदरक भी छील कर बड़े टुकड़े में काटकर जार में डाल दीजिये, और पीस कर बारीक पेस्ट बना लीजिये.

  2. 2

    कढ़ाई गैस पर रखकर गरम कीजिये, कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच बटर डालिये, बटर मेल्ट होने पर जीरा पाउडर, धनियां पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर हल्का सा भून लीजिये. भुने मसाले में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी भी डाल दीजिये.

  3. 3

    मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले का बटर अलग होते न दिखाई देने लगे. भुने मसाले में क्रीम, गरम मसाला, थोड़ा सा हरा धनियां और नमक भी डाल दीजिये. ग्रेवी में आधा कप पानी डाल दीजिये और चलाते हुये तब तक पकाइये जब तक कि ग्रेवी में फिर से उबाल न आ जाय.

  4. 4

    ग्रेवी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स कर दीजिये, और सब्जी को ढककर के धीमी आग पर 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये. 3-4 मिनट बाद सब्जी को खोलिये. बचा हुआ मक्खन भी सब्जी में डालकर मिला दीजिये.

  5. 5

    पनीर बटर मसाला सब्जी तैयार है

  6. 6

    पनीर बटर मसाला सब्जी को प्याले में निकालिये, पनीर बटर मसाला सब्जी को चपाती परांठे, नान या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dolly Sharma
Dolly Sharma @cook_27974300
पर

कमैंट्स

Similar Recipes