पनीर बटर मसाला (paneer butter masala racipe in hindi)

Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619

#GA4
#WEEK6
#PANEER
पनीर बटर मसाला उत्तर भारत की बेहद लजीज डिश है जो कि पनीर, खुशबूदार मसाले और बटर से मिलकर बनी होती है।आप भी बनाएं ये आसान डिश जिसे शाकाहारी लौंग बहुत पसंद करते हैं।

पनीर बटर मसाला (paneer butter masala racipe in hindi)

1 कमेंट

#GA4
#WEEK6
#PANEER
पनीर बटर मसाला उत्तर भारत की बेहद लजीज डिश है जो कि पनीर, खुशबूदार मसाले और बटर से मिलकर बनी होती है।आप भी बनाएं ये आसान डिश जिसे शाकाहारी लौंग बहुत पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 450 ग्रामपनीर
  2. 1 चम्मचबेसन
  3. 3मीडियम टमाटर
  4. 2कटा हुआ प्याज
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 बड़े चम्मचमक्खन
  8. 1 चम्मचरिफाइंड तेल
  9. 2लौंग
  10. 6साबुत काली मिर्च
  11. 2लाल मिर्च
  12. 2तेज पत्ते
  13. 2इलायची
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 1 छोटी चम्मचहींग
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 चम्मचहल्दी
  20. 1 चम्मचगरम मसाला
  21. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  22. आवश्यकता अनुसार दूध
  23. 1मुट्ठी धनिया की पत्ती सजाावट के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन, टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सर में डाल कर पेस्ट तैयार कर लें । अब प्याज़ को थोड़ा मोटा मोटा काट कर रख लें । अब पनीर के भी थोङे बङे बङे टुकड़े कर के रख लें ।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तीन टेबलस्पून मक्खन के साथ एक चम्मच तेल डालें। हल्की आंच पर इसे गरम करें। इसमें तेज पत्ता, लौंग, सूखी और टूटी लाल मिर्च और इलायची कुट डालें। आधे मिनट तक इस सामग्री को आंच पर चलाते रहें। अब इसमें हींग, जीरा डाल दें । जब जीरा चटकने लगे तब प्याज़ डाल दें ।

  3. 3

    अब प्याज़ को हल्का गुलाबी रंग होने तक भूनें। अब बेसन,अदरक, मिर्ची और टमाटर का तैयार पेस्ट डालें। चलाते रहें और तब तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक कच्ची महक चली न जाए। धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हल्दी डालें। इस मिश्रण को तेज आंच पर पकाएं जब तक मसाले से तेल अलग न हो जाए।

  4. 4

    मसाले को दो से चार मिनट तक पकाएं। अब पनीर के टुकड़े और आवश्यकता अनुसार दूध डालें। ढक कर पांच मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    अब कसूरी मेथी और गरम मसाला डालकर हल्के से मिलाएं। आंच से हटाकर सर्विंग डिश में निकालें। धनिया पत्ता से सजा कर गरमा गरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
पर

Similar Recipes