बेसन टिक्का मसाला (besan tikka masala recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#ebook2021
#week7
#box #a
#besan
जब भी आपके घर में कोई हरी सब्ज़ी ना हो तो इस सब्ज़ी को जरूर बनाकर देखें।
बेसन टिक्का मसाला राजस्थानी सब्ज़ी है जो पीतोड़ की सब्जी से काफी मिलती जुलती है।

बेसन टिक्का मसाला (besan tikka masala recipe in Hindi)

#ebook2021
#week7
#box #a
#besan
जब भी आपके घर में कोई हरी सब्ज़ी ना हो तो इस सब्ज़ी को जरूर बनाकर देखें।
बेसन टिक्का मसाला राजस्थानी सब्ज़ी है जो पीतोड़ की सब्जी से काफी मिलती जुलती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बेसन टिक्का---1 कप बेसन
  2. 1-2 कपपानी
  3. 2 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  4. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनहींग
  6. तेल टिक्का सेकने के लिए
  7. ग्रेवी ---2 टेबल स्पून तेल
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  10. 1 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  11. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  13. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  14. 1 टी स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  15. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  16. 1मध्यम साइज की प्याज़ बारीक कटी हुई
  17. 1मध्यम साइज का टमाटर बारीक कटा हुआ
  18. 1छोटी शिमला मिर्च कटी हुई
  19. 1/2नींबू
  20. 1/2 कपटोमेटो प्युरी
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1/2 कपपानी
  23. हरा धनिया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन टिक्का ---मिक्सिंग बाउल में बेसन लेकर इसमें हींग, हल्दी पाउडर और रेड चिली पाउडर डालकर मिलाएं।अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मिक्स करें। बैटर को फ्लोइंग कंसिस्टेंसी का रखना है।

  2. 2

    अब किसी कढ़ाही या पैन में बेसन के घोल को डालकर लगातार चलाते हुए हाई फ्लेम पर पकाएं। ध्यान रहे इसे लगातार चलाते रहना है जिससे इसमें लंप्स ना पड़ें।

  3. 3

    जब चलाते हुए ये कढ़ाही छोड़ने लगे तब ग्रीस की हुई ट्रे या थाली में निकाल कर एकसार करके फैलाएं और 5 मिनिट तक छोड़ दें।5 मिनिट बाद चाकू से कट लगाकर टिक्का के पीस निकाल लें।

  4. 4

    अब नॉनस्टिक पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम करें।अब टिक्का के पीस डालकर मीडियम फ्लेम पर दोनों साइड से हल्के हल्के शेक लें और निकाल लें।

  5. 5

    तब तक प्याज़,टमाटर,अदरक, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को काट लें। अब पैन में तेल गरम करके इसमें जीरा डालकर तड़काएं। अब अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें।

  6. 6

    अब प्याज़ डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूनें। फिर टमाटर और शिमला मिर्च डालकर थोड़ी देर भूनें। अब टोमाटोप्युरी डालकर सारे मसाले मिलाएं और भूनें।(गरम मसाला अभी नहीं डालना है)

  7. 7

    अब १/२ कप पानी डालकर नमक डालें और 1 उबले आने पर सिके हुए टिक्के डालें और मिलाएं।अब ढक कर 1 मिनिट तक पकाएं।

  8. 8

    गरम मसाला और नींबू का रस मिलाएं, हरा धनिया से गार्निश करके गरम गरम सर्व करें।इसे आप पूड़ी, रोटी, पराठा किसी के भी साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes