चन्द्रकला गुजिया (Chandrakala gujiya recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#np4

चंद्रकला उत्तर भारत की पारम्परिक मिठाई है.
होली के अवसर पर ख़ासतौर से येबनाई जाती है.
इसका स्वाद गुजिया जैसा ही होता है , दिखने मै गुजिया से अलग दिखाई देती है.
ये पूर्ण चंद्रमा की तरह दिखती है इसी कारण इस मिठाई को चंद्रकला कहतेहै.
होली के त्योहार को मनाने की परंपरा को ध्यान मै रखते हुए मैंने रंगबिरंगी चंद्रकला बनाई है.
रंग के लिए मैंने चुकन्दर का रस,पालक का रस और केसर का इस्तेमाल किया है.

चन्द्रकला गुजिया (Chandrakala gujiya recipe in hindi)

#np4

चंद्रकला उत्तर भारत की पारम्परिक मिठाई है.
होली के अवसर पर ख़ासतौर से येबनाई जाती है.
इसका स्वाद गुजिया जैसा ही होता है , दिखने मै गुजिया से अलग दिखाई देती है.
ये पूर्ण चंद्रमा की तरह दिखती है इसी कारण इस मिठाई को चंद्रकला कहतेहै.
होली के त्योहार को मनाने की परंपरा को ध्यान मै रखते हुए मैंने रंगबिरंगी चंद्रकला बनाई है.
रंग के लिए मैंने चुकन्दर का रस,पालक का रस और केसर का इस्तेमाल किया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
6-8 लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 4 बड़ा चम्मचपिघला हुया घी
  3. 1/2 कटोरी दूध(सामान्य तापमान)
  4. 2-3 चम्मच चुकन्दर का रस
  5. 2-3 चम्मच पालक का रस
  6. 7-10 रेशे केसर के(२ चम्मच पानी मै भीगे)
  7. आवश्यकतानुसार तलने के लिए घी
  8. 1/2 कटोरी दरदरा कूटा हुया बादाम
  9. 1/4 कटोरी कूटा हुया काजू
  10. 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  11. 1 कटोरी मावा
  12. 1.1/2 कटोरी बूरा

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    मैदा और घी को अच्छी तरह से मिला कर थोड़ा थोड़ा दूध डाल कर मध्यम कड़ा आटा गूथ लें.

  2. 2

    एक पैन मै २ चम्मच घी डालकर कूटा हुया बादाम और काजू को भून लें, मावा डाल कर ४-५ मिनट और भुने.

  3. 3

    ठंडा होने पर बूरा और इलायची डालकर मिलादें.

  4. 4

    एक कढ़ाई मै १ १/२ कटोरी चीनी मै १ १/२ कटोरी पानी डाल कर चिपचिपी चाशनी बना लें, केसर के८-१० रेशे डाल कर मिलादें.चाशनी को एक तरफ़ रख दें.

  5. 5

    एक अलग बरतन मै तीन जगह मैदा ले कर घी, चुकन्दर का रस, पालक का रस और केसर का पानी डाल कर अलग अलग आटा गूथ लें.

  6. 6

    आटे से पूरी बेल कर किसी कटोरी से काट कर सामान आकार की पूरी बेल लें.

  7. 7

    एक पूरी के बीच मई मावा का मिश्रण रखकर दूसरी पूरी देव ढक कर किनारों को अंगूठे और अंगुली की सहायता से गुँधते हुए मोड़ दे.

  8. 8

    एक कड़ाही मै घी गरम करलें, धीमी आँच पर चंद्रकला को करारा होने तक तले, एक बार की चंद्रकला को तलने मै ८-१०मिनट लग जाता है.

  9. 9

    सभी चंद्रकला को तलने के बाद बनाई हुई चाशनी मै डूबा कर बाहर निकाल लें.

  10. 10

    चंद्रकला परोसने के लिए तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes