मिर्ची वोडा(mirch vada recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna

मिर्ची वोडा(mirch vada recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-9मोटी हरी मिर्च
  2. 1\2कपआलू6–7
  3. 2 कटोरीबेसन
  4. चुटकीभर सोडा पाउडर
  5. 1/2चमचनमक स्वादानुसार
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 2 चम्मचहरा धनिया कटा
  10. 2 बड़े चम्मचतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिर्च को पानी में उबाल लें और फिर छान कर अलग कर के ठंडी कर ले। हल्के सा हथेली से दबा कर निचोड़ लें।बीच में चीरा लगा कर रख ले।

  2. 2

    आलू को उबालकर कर, छिल कर मसाला ले। नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, जीरा पाउडर,हरा धनिया कटा कर मिला लें।

  3. 3

    आलू पिटी को मिर्च के अंदर भार ले।

  4. 4

    बेसन में नमक और सोडा पाउडर मिलाकर कर घोल तैयार कर लें।

  5. 5

    तेल को कड़ाई में गर्म करें।मिर्च को घोल में डीप करके तेल में डीपफ्राई कर ले। आंच को धीमा कर ले। सुनहरा हो जाए तो प्लेट में निकाल दे। सभी मिर्च को ऐसे ही तल लें।सर्व करे तो चाट मसाला डाल दें।हरी चटनी के साथ खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

कमैंट्स

Similar Recipes